CG Crime: क्यों फंदे पर लटका नाबालिग प्रेमी जोड़ा? जानें क्या है पूरा मामला
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में नाबालिक लड़का और लड़की पेड़ से लटके मिले. पुलिस ने कहा,"यह आत्महत्या का मामला लगता है और इसका सटीक कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है".
ADVERTISEMENT
CG Crime: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में नाबालिक लड़का और लड़की पेड़ से लटके मिले. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि लड़का और लड़की एक दुसरे से प्रेम करते थे. पुलिस ने इस बात की पुष्टी की और कहा कि उनकी पहली स्थिति से यह पता चलता है कि दोनों ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है.
20 मई को छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के एक गांव में एक लड़का और एक लड़की, दोनों नबालिक, जो एक दुसरे के प्रेम में थे, एक पेड़ पर लटके हुए पाए गए हैं.
बलरामपुर के एक अधिकारी ने बताया कि रविवार शाम को एक चरवाहे ने उन्हें राजपुर इलाके के धंधापुर गांव के बाहरी इलाके में पेड़ से लटकते हुए देखा और ग्रामीणों को सूचित किया, जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को इस बात की सूचना दी और पुलिस मौके पर पहुंची. उन्होंने कहा कि लड़का 17 साल का था और लड़की 15 साल की थी और वह 10वीं कक्षा की छात्रा थी.
क्या है पूरा मामला?
अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बलरामपुर जिले के बघिमा गांव का रहने वाला लड़का धंधापुर में अपने रिश्तेदार के यहां रह रहा था. अधिकारी ने बताया कि वह उसी गांव की लड़की से प्यार करता था. उन्होंने कहा कि यह आत्महत्या का मामला लगता है और इसका सटीक कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. अधिकारी ने बताया कि अब तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, लड़का और लड़की के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और घटना की जांच की जा रही है.
ADVERTISEMENT