कोरबा में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप, शिकायत हुई दर्ज
छत्तीसगढ़ के कोरबा में हिंदू देवी देवताओं का अपमान करने और धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने की एक शिकायत दर्ज हुई है. इस मामले को…
ADVERTISEMENT
![कोरबा में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप, शिकायत हुई दर्ज ChhattisgarhTak](https://akm-img-a-in.tosshub.com/lingo/chtak/images/story/202307/korba.jpg?size=948:533)
छत्तीसगढ़ के कोरबा में हिंदू देवी देवताओं का अपमान करने और धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने की एक शिकायत दर्ज हुई है. इस मामले को लेकर सिटी कोतवाली पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक कोरबा के राताखार वॉर्ड में कुछ लोग खास तरह की किताबें बांट रहे थे.
आरोप लगाया गया है कि इनमें से एक पुस्तक में हिंदू धर्म के संबंध में आपत्तिजक बातें लिखी गई हैं. ऐसे आरोप सामने आने के बाद हिंदूवादी संगठन के लोग एक व्यक्ति को पकड़कर सिटी कोतवाली ले आए.
संगठन की ओर से इस मामले में पुलिस से कार्रवाई की मांग की गई. पुस्तक वितरित करने वाले लोग कथित तौर पर हरियाणा के संत रामपाल के समर्थक बताए जा रहे हैं.
इस मामले में अंकित सिंह नाम के एक हिंदू कार्यकर्ता की शिकायत पर सिटी कोतवाली पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 295a और 34 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है. मामले में 5 आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. सिटी कोतवाली प्रभारी रूपक शर्मा ने बताया कि मामले में आरोपियों को हिरासत में लेकर जांच की जा रही है.
ADVERTISEMENT