कोरबा में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप, शिकायत हुई दर्ज

ChhattisgarhTak

ADVERTISEMENT

ChhattisgarhTak
social share
google news

छत्तीसगढ़ के कोरबा में हिंदू देवी देवताओं का अपमान करने और धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने की एक शिकायत दर्ज हुई है. इस मामले को लेकर सिटी कोतवाली पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक कोरबा के राताखार वॉर्ड में कुछ लोग खास तरह की किताबें बांट रहे थे.

आरोप लगाया गया है कि इनमें से एक पुस्तक में हिंदू धर्म के संबंध में आपत्तिजक बातें लिखी गई हैं. ऐसे आरोप सामने आने के बाद हिंदूवादी संगठन के लोग एक व्यक्ति को पकड़कर सिटी कोतवाली ले आए.

संगठन की ओर से इस मामले में पुलिस से कार्रवाई की मांग की गई. पुस्तक वितरित करने वाले लोग कथित तौर पर हरियाणा के संत रामपाल के समर्थक बताए जा रहे हैं.

इस मामले में अंकित सिंह नाम के एक हिंदू कार्यकर्ता की शिकायत पर सिटी कोतवाली पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 295a और 34 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है. मामले में 5 आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. सिटी कोतवाली प्रभारी रूपक शर्मा ने बताया कि मामले में आरोपियों को हिरासत में लेकर जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT