रायपुर में साढ़े तीन क्विंटल चांदी जब्त, तीन गिरफ्तार, ऐसे पकड़े गए आरोपी

ADVERTISEMENT

ChhattisgarhTak
social share
google news

Chhattisgarh News- छत्तीसगढ़ के रायपुर की कोतवाली पुलिस ने पौने तीन करोड़ की चांदी एसयूवी से बरामद की है. साढ़े तीन क्विंटल चांदी चांदी स्पेशल पैकेट में भरकर आगरा से रायपुर लाई गई थी जिसे गुरुवार को चेकिंग के दौरान पुलिस ने जब्त की. इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. तीनों मूल रूप से उत्तर प्रदेश के आगरा के रहने वाले हैं.

प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस सुरक्षा और कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने रायपुर के सभी थाना क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों की लगातार जांच-पड़ताल कर रही है. इसी दौरान एक एसयूवी से कुल 355 किलोग्राम चांदी की बरामद हुई.

ऐसे आए पकड़ में…

चेकिंग के दौरान यूपी नंबर वाले एक वाहन को रोका गया. इसमें तीन व्यक्ति सवार थे जिन्होने पूछताछ में अपना नाम संजय अग्रवाल, नाहर सिंह और रामकुमार सिंह बताया. तीनों ने बतायी कि वे उत्तर प्रदेश के आगरा के रहने वाले हैं. पुलिस टीम के सदस्यों ने जब वाहन की तलाशी ली तो अलग-अलग बोरी में चांदी के जेवरात मिले.

ADVERTISEMENT

पुलिस ने जबचांदी के जेवरातों के संबंध में उनसे पूछताछ की. उनसे वैध दस्तावेज की मांग करने पर आरोपियों ने चांदी के जेवरातों के संबंध में कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया. जिसके बाद पुलिस ने तीनों व्यक्तियों से कुल 355 किलोग्राम चांदी के जेवर बरामद किए. इसका वर्तमान बाजार भाव लगभग दो करोड़ सतहत्तर लाख रूपये आंकी गई है. जेवर को धारा 102 के तहत जप्त न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है.

ये हैं आरोपी

-संजय अग्रवाल पिता स्व. सूरज अग्रवाल उम्र 52 साल निवासी सीताराम कॉलोनी बलकेश्वरा थाना न्यू आगरा उत्तर प्रदेश

ADVERTISEMENT

-नाहर सिंह पिता टूण्डा राम ठाकुर उम्र 47 साल निवासी कुण्डौलधाम डौकी जिला आगरा उत्तर प्रदेश

ADVERTISEMENT

-रामकुमार सिंह पिता शिवलाल सिंह उम्र 32 साल निवासी कुण्डौलधाम डौकी जिला आगरा उत्तर प्रदेश

(रायपुर से अजय सोनी की रिपोर्ट)

इसे भी पढ़ें- जगदलपुर में जूते की चोरी, आरोपी गिरफ्तार; जानें कैसे सुलझी गुत्थी

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT