Crime News: छॉलीवुड हीरो गिरफ्तार, रेप मामले में फंस गए अभिनेता, हुआ बड़ा खुलासा
Chollywood Actor Manoj Rajput Arrested- छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में छत्तीसगढ़ी फिल्म ]अभिनेता और निर्माता-निर्देशक, बिल्डर मनोज राजपूत को रेप और अप्राकृतिक अनाचार के आरोप…
ADVERTISEMENT

Chollywood Actor Manoj Rajput Arrested- छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में छत्तीसगढ़ी फिल्म ]अभिनेता और निर्माता-निर्देशक, बिल्डर मनोज राजपूत को रेप और अप्राकृतिक अनाचार के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. दुर्ग जिले के जीआरपी भिलाई-3 थाने में एक युवक्ती ने रेप का केस दर्ज किया है. जीआरपी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
जीआरपी थाना भिलाई क्षेत्र में रहने वाली एक 29 साल की पीड़िता ने शादी का झांसा देकर रेप का आरोप लगाया है. मनोज राजपूत छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘गांव के जीरो शहर में हीरो’ के लीड एक्टर हैं.
पीड़िता ने क्या कहा?
पीड़िता ने बताया कि मनोज के साथ उसका अफेयर पिछले 12 सालों से चल रहा है. मनोज राजपूत शादी का वादा करके पिछले कई सालों से उससे रेप और अप्राकृतिक अनाचार कर रहा है. युवती ने बताया कि शादी की बात पर एक्टर मनोज हमेशा उसे टाल देता था. अब उसने साफतौर पर शादी से इंकार कर दिया है.
ADVERTISEMENT
मामले की जांच में जुटी पुलिस, भेजा जेल
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. जीआरपी पुलिस ने आरोपी मनोज राजपूत को गिरफ्तार कर दुर्ग न्यायलय भेजा जहां न्यायालय ने उसे केंद्रीय जेल भेज दिया.
कौन है मनोज राजपूत?
मनोज राजपूत एक्टर और निर्माता-निर्देशक के साथ-साथ बिल्डर भी हैं. इससे पहले जमीन की धोखाधड़ी मामले में भी वो पहले जेल जा चुका है. छॉलीवुड एक्टर अक्सर विवादों में रहते हैं. दुर्ग में नागपुर हाईवे टोल प्लाजा के आगे कई सौ एकड़ जमीन पर अवैध प्लॉटिंग करने का भी आरोप इन पर है.
ADVERTISEMENT
पीड़िता ने बताई आपबीती!
पीड़िता ने कहा, “मैं जब 17वर्ष की थी उस वक्त मेरा इंजिनीयरिग में दाख़िला बीआईटी दुर्ग में हुआ था प्रथम सेमेस्टर में, उस समय उनका हमारे घर मे आना जाना रहता था. बुआ के लड़के हैं तो घर में विश्वास जैसे रहता था. एक दिन उन्होंने फोन किये घर मे कौन है, सामान छोड़ना है. घर आकर उस समय मेरे साथ जो भी हुआ उसका विरोध किया तो मुझे डराया गया. जान से मारने की धमकी दी गई. मेरे साथ कई बार ये किया गया. फिर मैने विरोध किया, तो उसने बताया कि मेरा तलाक़ होना है तलाक़ हो जायेगा फिर मैं तुमसे शादी करूंगा.”
ADVERTISEMENT
युवती ने आगे कहा, “आज मैं अपने परिवार के विरोध के बाद रिपोर्ट दर्ज करवाई. आने का रिजन रहा मार खाना. मुझे जब पता चला कि मेरे अलावा और किसी लड़की के साथ सबन्ध रहा मेरे पास प्रूफ है कहा तो कुछ नहीं बोले. उनकी तरक्की में मेरा भी हाथ रहा. आज जो एफआईआर हुआ है, मेरे घर में नही पता है. आज मैं अपनी जान जोखिम में डाल कर आई हूं. मुझे न्याय चाहिए.”
पुलिस ने क्या कहा?
जीआरपी भिलाई के टीआई राजकुमार बोरझा ने कहा कि एक युवती ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसके साथ मनोज राजपूत साल 2011 से जबरदस्ती किया और अभी तक करते आ रहा है. शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ शारीरिक संबन्ध स्थापित किया. अब शादी से टाल मटोल कर रहा है.
टीआई ने कहा कि उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किया गया. रिपोर्ट के आधार पर अपराध कायम किया गया. धारा 376, 377, 506,4,6 पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना मे लिया गया. मनोज राजपूत को गिरफ़्तार करने के बाद न्यायालय मे पेश कर जेल दाखिल किया गया.
क्या बोले मनोज राजपूत?
आरोपी अभिनेता मनोज राजपूत ने कहा, “मैंने बताया मेरा पारिवारिक विवाद था. विवाद को लेकर इस तरह से ब्लेम लगाया गया.”
इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में नाबालिग से गैंगरेप: पुलिस ने दर्ज किया छेड़छाड़ का मामला, पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार
ADVERTISEMENT