रायगढ़ में जादू टोने के शक में बुजुर्ग महिला की हत्या, देवर, भतीजा और पड़ोसी ने पीटकर मारा
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र के देवना गांव में जादू-टोना के शक में तीन लोगों ने मिलकर एक बुजुर्ग महिला की डंडे…
ADVERTISEMENT
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र के देवना गांव में जादू-टोना के शक में तीन लोगों ने मिलकर एक बुजुर्ग महिला की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी. घरघोड़ा पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग लड़के समेत एक ग्रामीण को गिरफ्तार कर लिया है. एक अन्य फरार आरोपी की तलाश की जा रही है.
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार घरघोड़ा थाना क्षेत्र के देवना में ग्रामीणों ने फोन कर पुलिस को सूचना दी कि अज्ञात लोगों के द्वारा 64 वर्षीय बुजुर्ग महिला भगवती राठिया की हत्या कर दी गई है. हत्या की जानकारी मिलते ही एसडीओपी दीपक मिश्रा के दिशा निर्देश में घरघोड़ा थाना प्रभारी शरद चंद्रा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे.
जानिए पूरा मामला
मृतका के शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेजा गया. परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों से प्रारंभिक पूछताछ करने पर पुलिस को पता चला कि गांव के तीन लोगों को हाथ, पैर दर्द और बुखार की शिकायत हुई थी. इसे लेकर बुजुर्ग महिला के साथ उनका विवाद हुआ था. इस दौरान मृतका के आरोपी भतीजे ने भगवती राठिया को जान से मारने की धमकी भी दी थी.
ADVERTISEMENT
इसके बाद पुलिस ने आरोपी भतीजे और देवर को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ शुरू की. उन्होंने बताया कि आरोपी नाबालिग, देवर और एक पड़ोसी ने मिलकर शराब के नशे में बांस के डंडे एवं लकड़ी से मारकर बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी. पुलिस ने दोनों को आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और तीसरे फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है.
ADVERTISEMENT