बिलासपुर: बीयर की बोतल से युवक पर हमला, बाहर आईं अंतड़ियां, दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस दौरान एक युवक पर बीयर की बोतल से जानलेवा हमला कर दिया गया.…
ADVERTISEMENT
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस दौरान एक युवक पर बीयर की बोतल से जानलेवा हमला कर दिया गया. बिलासपुर के चकरभाठा थाना के अंतर्गत दो आदिवासी वर्गों के बीच आदिवासी लड़कियों के डांस देखने के नाम पर विवाद इतना बढ़ गया कि नाराज एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के युवक के पेट पर बीयर की बोतल घुसा कर उसकी अंतड़ियां बाहर निकाल दी.
जानकारी के अनुसार, दोनों पक्षों में जमकर मारपीट भी हुई. पूरे मामले को लेकर चकरभाठा पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. मामले में चकरभाठा पुलिस ने एफ तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी कर कर लिया है.
बीती रात इस मामले को लेकर थाने के बाहर जमकर हंगामा भी हुआ था जिसमें आम आदमी पार्टी की तरफ से नेता जसबीर सिंह ने दोनों ही आदिवासी वर्गों के बीच आपसी सहमति और समझौता कराने के लिए दबाव बनाया था.पीड़ित पक्ष ने इस पूरे मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
फिलहाल गंभीर रूप से घायल युवक गणेश का इलाज बिलासपुर के रिंग रोड नंबर 2 में स्थित नोबल हॉस्पिटल में चल रहा है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT