सीएम बघेल का बड़ा ऐलान- नई नियुक्तियों में स्टाइपेंड खत्म, अब मिलेगी पूरी सैलरी

ChhattisgarhTak

ADVERTISEMENT

ChhattisgarhTak
social share
google news

Chhattisgarh CM Baghel’s Big Announcement- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नवनियुक्त सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने शनिवार को बताया कि राज्य सरकार ने सरकारी नौकरी में नई नियुक्तियों के लिए 70, 80 और 90 प्रतिशत स्टाइपेंड समाप्त कर दिया. यानी अब नवनियुक्त सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों को उनकी पूरी सैलरी मिलेगी. बता दें कि प्रदेश के हजारों सरकारी कर्मचारी-अधिकारी स्टाइपेंड व्यवस्था का विरोध कर रहे थे.

नवा रायपुर में आयोजित राजीव युवा मितान सम्मेलन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसे लेकर जानकारी दी. कार्यक्रम में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी मौजूद थे.

क्या है स्टाइपेंड व्यवस्था?

गौरतलब है कि कोरोना काल में आर्थिक तंगी का हवाला देते हुए बघेल सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को सैलरी देने से जुड़ी यह व्यवस्था शुरू की थी. इसके मुताबिक सरकारी कर्मचारियों को पहले साल 70, दूसरे साल 80 और तीसरे साल 90 प्रतिशत स्टाइपेंड दिए जाने की व्यवस्था की गई थी. लेकिन अब राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ आगमन पर बड़ा ऐलान करते हुए इस नियम को खत्म कर दिया है. यानि अब सरकारी नौकरी करने वाले नवनियुक्त कर्मचारियों को पूरा 100 प्रतिशत वेतन दिया जाएगा.

ADVERTISEMENT

छत्तीसगढ़ Tak प्रमुखता से उठाता रहा है यह मुद्दा

बता दें कि छत्तीसगढ़ Tak इसे मुद्दे को प्रमुखता से उठाता रहा है. वहीं अब सीएम की घोषणा से हजारों अधिकारियों-कर्मचारियों को राहत मिलने की उम्मीद है. चुनाव से पहले भूपेश सरकार की ओर से उठाए गए इस कदम को युवाओं साधने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है. मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से एक्स पर पोस्ट किया गया, “बड़ी राहत- राजीव युवा मितान सम्मेलन में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने की महत्वपूर्ण घोषणा – उन्होंने सरकारी नौकरी में नई नियुक्तियों के लिए 70, 80 और 90 प्रतिशत स्टाइपेंड समाप्त करने की बड़ी घोषणा की.”

इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में गरीबों की सरकार है, अडानी की नहीं: राहुल गांधी

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT