एक माह के भीतर तीसरी बार छत्तीसगढ़ आएंगे अमित शाह, चुनाव की तैयारियों का लेंगे जायजा, जानें पूरा कार्यक्रम

ADVERTISEMENT

ChhattisgarhTak
social share
google news

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनावों के नजदीक आते ही भाजपा के बड़े नेता लगातार प्रदेश का दौरा कर रहे हैं. एक बार फिर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को रायपुर आ रहे हैं. शाह यहां चुनावी तैयारियों का जायजा लेंगे. बता दें कि एक महीने के भीतर अमित शाह का यह प्रदेश में तीसरा दौरा होगा. इसके लिए प्रदेश भाजपा तैयारियों में जुट गई है. राज्य प्रभारी ओम माथुर, पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव सहित संगठन के महामंत्री, संभाग के प्रभारियों को बैठक में शामिल होने की तैयारी करने कहा गया है.

भाजपा के वरिष्ठ नेता शाह इस दौरान पार्टी के नेताओं के साथ हाईलेवल बैठक करेंगे. शनिवार करीब शाम आठ बजे  वे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. जहां से वह भाजपा कार्यालय के लिए रवाना होंगे. जबकि रविवार को करीब 10: 45 बजे वे वापस दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे.

बता दें कि एक महीने के भीतर शाह का यह तीसरा दौरा है. इसके पहले गृहमंत्री 22 जून को दुर्ग में आयोजित सभा में शामिल हुए थे. बाद में पांच जुलाई को भाजपा के प्रदेश भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे में हाई लेवल मीटिंग की थी.

ADVERTISEMENT

बता दें कि भाजपा आलाकमान इस बार छत्तीसगढ़ चुनाव को लेकर एड़ी-चोटी एक कर रही है. केन्द्रीय स्तर के कई नेता लगातार प्रदेश का दौरा कर रहे हैं. शाह भी यहां वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेंगे.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT