मणिपुर हिंसा: सिंहदेव ने पीएम मोदी पर बोला हमला, कहा- भाजपा सरकार ने मूकदर्शक बने रहना क्यों चुना?
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने मणिपुर में जारी हिंसा पर दुख जताते हुए बुधवार को कहा कि वहां से आ रहे दृश्य चौंकाने वाले…
ADVERTISEMENT
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने मणिपुर में जारी हिंसा पर दुख जताते हुए बुधवार को कहा कि वहां से आ रहे दृश्य चौंकाने वाले और बेहद दर्दनाक हैं. इसे लेकर वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चुप्पी पर भी सवाल उठाए.
सिंहदेव ने ट्वीट कर कहा, “मणिपुर से आ रहे दृश्य चौंकाने वाले और बेहद दर्दनाक हैं. मणिपुर में अराजकता व्याप्त है, प्रधानमंत्री ने अभी तक एक शब्द भी नहीं बोला है.”
उन्होंने केन्द्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह आश्चर्यजनक है कि भाजपा सरकार ने मूकदर्शक बने रहना क्यों चुना और हमारे नागरिकों की सुरक्षा के लिए कुछ भी नहीं किया.
ADVERTISEMENT
बता दें कि भाजपा शासित मणिपुर में मैतई जनजाति और कुकी के बीच हिंसात्मक टकराव का दौर चल रहा है. इस बीच इस पूर्वोत्तर राज्य में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड कराने से संबंधित वीडियो वायरल होने के बाद केंद्र सरकार विपक्षियों के निशाने पर आ गई है.
घटना 4 मई को राजधानी इंफाल से करीब 35 किलोमीटर दूर कांगपोकपी जिले में हुई. इसका वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
ADVERTISEMENT
हालांकि संसद के मानसून सत्र से पहले गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि मणिपुर की घटना से 140 करोड़ भारतीयों को शर्मसार होना पड़ा है. किसी भी गुनहगार को बख्शा नहीं जाएगा. मणिपुर की बेटियों के साथ जो हुआ, उसे कभी माफ नहीं किया जा सकता.
ADVERTISEMENT
वहीं इससे पहले, कांग्रेस नेता अल्का लांबा ने ट्वीट कर सभी सांसदों से अपील की थी कि वे संसद में सबसे पहले इस घटना पर सरकार से जवाब मांगें.
ADVERTISEMENT