Bemetara Blast: भूपेश बघेल के 5 सवालों का क्या जवाब देगी साय सरकार?

ADVERTISEMENT

Bhupesh Baghel
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
social share
google news

Bhupesh Baghel on Bemetara Blast: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में शनिवार को एक बारूद फैक्ट्री में हुए धमाके की घटना ने तूल पकड़ लिया है. अब मंगलवार को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने साय सरकार से पांच सवाल पूछे हैं. बता दें कि फैक्ट्री में धमाके के बाद कम से कम आठ कर्मचारी लापता बताए जा रहे हैं. इस घटना में एक की मौत हो गई वहीं कई कर्मचारी घायल हो गए हैं.

कांग्रेस नेता बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, बेमेतरा ब्लास्ट: किसकी "गारंटी" और किसके "सुशासन" में गुनेहगारों को संरक्षण दिया जा रहा है? सत्ता के किस करीबी को बचाने का प्रयास?”

पूर्व सीएम ने पूछे 5 सवाल

बघेल ने मुख्यमंत्री कार्यालय को टैग करते हुए लिखा है किजवाब तो देना होगा. बघेल के 5 सवाल हैं-

ADVERTISEMENT

1. 48 घंटे बाद भी घटना की अब तक FIR क्यों नहीं?

2. क्या प्रशासन ने फैक्ट्री प्रबंधन से पूछा है कि घटना वाले दिन कितने मजदूर वहां काम पर गए थे?

ADVERTISEMENT

3. अब तक कितने मजदूर लापता हैं क्योंकि प्रशासन के 8 लोगों के दावे को तो ग्रामीण नकार रहे हैं.

ADVERTISEMENT

4. क्षमता से अधिक रखी विस्फोटक सामग्री को क्यों निकाला जा रहा है? जाँच में विस्फोटक सामग्री की क्या मात्रा दर्ज की जाएगी?

5. प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को जो मुआवज़ा देने की घोषणा की है उसे तो लेने से ग्रामीणों ने इनकार कर दिया है. क्या प्रशासन मुआवजा बढ़ाएगा?

'सवालों के जवाब तो देने होंगे'

बघेल ने आगे लिखा कि इस दिल दहलाने वाली घटना में मृतकों के शरीर के चीथड़े उड़ गए हैं. शरीर के अंगों को पॉलीथिन में जमा करके DNA जाँच के लिए भेजा गया है. लेकिन इतने भयावह हादसे के बाद अब तक FIR दर्ज नहीं हुई है. सवालों के जवाब तो देने होंगे.

क्या है मामला?

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में शनिवार को एक बारूद फैक्ट्री में भयंकर विस्फोट हुआ. विस्फोट की तीव्रता इतनी थी कि लगभग 30 फुट गहरा गड्ढा हो गया. इस घटना में एक की मौत और कई कर्मचारियों के घायल होने की पुष्टि की गई. धमाके के बाद कम से कम आठ कर्मचारी लापता बताए जा रहे हैं. लेकिन इस बीच अपनों के इंतजार में ग्रामीणों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. घटना के बाद कई सवाल भी उठ रहे हैं.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT