अमित शाह बार-बार आते हैं और डंडा चलाकर चले जाते हैं: भूपेश बघेल

ADVERTISEMENT

ChhattisgarhTak
social share
google news

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर निशाना साधा है. भिलाई में रविवार को उन्होंने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह बार-बार आते हैं और डंडा चलाकर चले जाते हैं. राज्य के पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर को पार्टी कार्यालय में घुसने नहीं देने पर भी उन्होंने भाजपा की खिंचाई की.

मुख्यमंत्री बघेल ने भिलाई में मीडिया से कहा कि शाह बार-बार छत्तीसगढ़ आ रहे हैं, इसका मतलब है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के शीर्ष नेताओं से वे संतुष्ट नहीं हैं. उन्होंने आगे कहा कि अमित शाह बार-बार आते हैं और डंडा चलाकर चले जाते हैं. कल जिस तरह से पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर को पार्टी कार्यालय में नहीं घुसने दिया गया, उन्हें वापस भेज दिया गया. यह आदिवासी नेता का अपमान है.

बघेल ने कहा, “मैंने बाबा साहब का बयान नहीं देखा लेकिन ये है कि वे बार बार जरूर आ रहे हैं, इसका मतलब है कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश के शीर्ष नेतुत्व में सब कुछ ठीक नहीं है, जो रात मे आते हैं और डण्डा चलाकर कर चले जाते हैं. कल हमने देखा कि ननकी राम कंवर को वापस भेज दिया गया है. ये आदिवासी नेता हैं जिनको पार्टी कार्यालय में घुसने नहीं दिया गया. यह एक आदिवासी का अपमान है.”

ADVERTISEMENT

बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आगामी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए शनिवार शाम रायपुर पहुंचे थे. मंत्री शाह ने  छत्तीसगढ़ के भाजपा नेताओं के साथ बैठक कर कई मुद्दों पर चर्चा की. केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ की सभी 90 विधानसभा सीटों की समीक्षा की है.

इस दौरान मंत्री शाह ने उन नेताओं से भी मुलाकात कर फीडबैक लिया, जिन्हें शाह ने पुरानी बैठक में स्पेशल टॉस्क दिया था. मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़  प्रदेश के चुनाव प्रभारी ओम माथुर की रिपोर्ट के आधार पर सभी 90 विधानसभा सीटों के सियासी समीकरण की जानकारी ली.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT