भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने किया नई टीम का ऐलान, छत्तीसगढ़ के ये तीन नेता बने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
BJP New Team- भारतीय जनता पार्टी (BJP) लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Election 2024) को लेकर मिशन मोड में आ गई है. इसके लिए पार्टी के…
ADVERTISEMENT
BJP New Team- भारतीय जनता पार्टी (BJP) लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Election 2024) को लेकर मिशन मोड में आ गई है. इसके लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने अपनी नई टीम का ऐलान भी कर दिया है. नड्डा की इस नई टीम में डॉ. रमन सिंह (Dr Raman Singh), वसुंधरा राजे और कैलाश विजयवर्गीय समेत 38 नेताओं को जगह मिली है. वहीं छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) से तीन नेताओं को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है, जिसमें प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय (Saroj Pandey) और लता उसेंडी (Lata Usendi) का नाम शामिल है. हालांकि रमन सिंह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी पहले से ही संभाल रहे थे, लिहाजा उनका नाम बरकरार रखा गया. बता दें कि प्रदेश में विधानसभा का चुनाव बेहद नजदीक है. ऐसे में छत्तीसगढ़ से तीन नेताओं को केन्द्रीय पदाधिकारियों की सूची में शामिल कर भाजपा ने सियासी संदेश देने की कोशिश की है.
भाजपा प्रमुख नड्डा (JP Nadda) ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान विधायक रमन सिंह, सांसद सरोज पांडेय और लता उसेंडी, राजस्थान की पूर्व सीएम और वर्तमान विधायक वसुंधरा राजे, झारखंड से पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, मध्य प्रदेश से सौदान सिंह, उत्तर प्रदेश से सांसद लक्ष्मीकांत बाजपेयी, सांसद रेखा वर्मा और विधान परिषद सदस्य तारिक मंसूर, ओडिशा से बैजयंत पांडा, तेलंगाना से डीके अरुणा, नगालैंड से एम चौबा एओ और केरल से अब्दुल्ला कुट्टी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया है.
इन्हें मिली राष्ट्रीय महामंत्री की जिम्मेदारी
पार्टी अध्यक्ष नड्डा (JP Nadda) ने मध्य प्रदेश से कैलाश विजयवर्गीय, उत्तर प्रदेश से सांसद अरुण सिंह, सांसद राधामोहन अग्रवाल, दिल्ली से दुष्यंत कुमार गौतम, राजस्थान से सुनील बंसल, महाराष्ट्र से विनोद तावड़े, पंजाब से तरुण चुग, तेलंगाना से सांसद संजय बंदी को राष्ट्रीय महामंत्री पद की जिम्मेदारी दी है. वहीं,बीएल संतोष को राष्ट्रीय महामंत्री संगठन और शिवप्रकाश को राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री बनाया है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
इन्हें मिला राष्ट्रीय सचिव का पद
दिल्ली से अरविंद मेनन, महाराष्ट्र से पंकजा मुंडे, विजया राहटकर, आंध्र प्रदेश से सत्या कुमार, पंजाब से नरेंद्र सिंह रैना, राजस्थान से डॉ. अल्का गुर्जर, पश्चिम बंगाल से अनुपम हाजरा, मध्य प्रदेश से ओमप्रकाश धुर्वे, बिहार से ऋतुराज सिन्हा, झारखंड से आशा लाकड़ा, असम से सांसद कामख्या प्रसाद तासा, केरल से अनिल एंटनी को राष्ट्रीय सचिव का पद दिया गया है. वहीं उत्तर प्रदेश से राजेश अग्रवाल को कोषाध्यक्ष और उत्तराखंड से नरेश बंसल को सह कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मिली है.
ADVERTISEMENT