छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल बोले, भारतीय जनता पार्टी राहुल गांधी से डरी हुई है

ADVERTISEMENT

ChhattisgarhTak
social share
google news

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस नेता राहुल गांधी से डरी हुई है और उनकी आवाज दबाने की कोशिश कर रही है. राहुल गांधी से जुड़े मानहानि मामले में गुजरात उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ छत्तीसगढ़ कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, ”राहुल गांधी ने अडानी के बारे में सवाल उठाया था, तीन काले कृषि कानूनों के खिलाफ कहा था लेकिन सरकार उनके सवालों का जवाब नहीं दे पाई.’’

 

उन्होंने कहा, ”वह लोग साजिश कर रहे हैं, षड़यंत्र कर रहे हैं और फर्जी तरीके फंसाने का काम कर रहे हैं और आरोप हम पर लगा रहे हैं। राहुल जी के खिलाफ षड़यंत्र कर रहे हैं, गांधी परिवार के साथ क्या—क्या षड़यंत्र कर रहे हैं वह देश और दुनिया देख रही है.” मुख्यमंत्री ने कहा, ”सभी जानते हैं कि किस प्रकार से राहुल जी को रोकने की कोशिश की गई. उन्हें लोकसभा में बोलने नहीं दिया गया और जब वह सड़कों पर चले तब भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की नींद उड़ गई.’’

ADVERTISEMENT

 

उन्होंने दावा किया कि इसी कारण से इस प्रकार से घटनाक्रम हुआ. उन्होंने कहा कि सब जानते हैं कि ऐसे केस में आज तक की सर्वाधिक सजा दी गई है. लगातार राहुल जी को रोकने की कोशिश की जा रही है. उनका बंगला खाली कराया गया, फिर भी राहुल जी सत्य के रास्ते में चल रहे हैं, लोग उनके साथ हैं. कितना दबाने की कोशिश करें राहुल जी न झुकेंगे न रूकेंगे.”

ADVERTISEMENT

 

ADVERTISEMENT

बघेल ने कहा, ”राहुल गांधी को बोलने की अनुमति नहीं दी गई इसलिए वह सड़क पर उतर आए और कन्याकुमारी से यात्रा शुरू की जो कश्मीर में समाप्त हुई. मैं भाग्यशाली था कि मुझे कन्याकुमारी में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ झंडा सौंपा.” मुख्यमंत्री ने कहा कि जब राहुल गांधी ने यात्रा शुरू की थी तो किसी ने नहीं सोचा था कि वह इसे पूरा कर पाएंगे. उन्होंने कहा कि केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली से शुरू होकर रैली कश्मीर में समाप्त हुई. आज राहुल गांधी कश्मीर में सबसे लोकप्रिय नेता हैं.

 

बघेल ने कहा कि जम्मू-कश्मीर सरकार ने उनकी रैली को रोकने की कोशिश की थी लेकिन तब भी उन्होंने कश्मीर के लाल बाग चौक पर झंडा फहराया था. शहर के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर चौक पर हुए विरोध प्रदर्शन में उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव चंदन यादव, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम और अन्य नेता शामिल हुए.

 

आपको बता दें कि गुजरात उच्च न्यायालय ने मोदी उपनाम वाली टिप्पणी को लेकर आपराधिक मानहानि मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की दोषसिद्धि पर रोक लगाने का अनुरोध खारिज कर दिया है. गुजरात में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक पूर्णेश मोदी द्वारा दायर 2019 के मामले में सूरत की मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अदालत ने 23 मार्च को राहुल गांधी को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धाराओं 499 और 500 (आपराधिक मानहानि) के तहत दोषी ठहराते हुए दो साल जेल की सजा सुनाई गई थी. फैसले के बाद गांधी को जनप्रतिनिधित्व अधिनियम के प्रावधानों के तहत संसद की सदस्यता से अयोग्य घोषित कर दिया गया था. राहुल गांधी 2019 में केरल के वायनाड से लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए थे.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT