बघेल की घोषणाओं को भाजपा ने बताया धोखा, कहा- यह अनुपूरक नहीं अनुत्तीर्ण बजट है

ADVERTISEMENT

ChhattisgarhTak
social share
google news

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को अनुपूरक बजट के दौरान 2000 करोड़ रूपये की कई अहम घोषणाएं कीं. उन्होंने राज्य के करीब पांच लाख शासकीय सेवकों को 4 फीसदी अतिरिक्त महंगाई भत्ता देने समेत कई ऐलान किए. लेकिन मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने इसे नाकाफी करार दिया है. पार्टी के नेताओं ने कहा कि यह विधानसभा का अंतिम सत्र था, काफी अपेक्षाएं थीं. लेकिन उन्होंने साबित कर दिया कि भूपेश है तो धोखा है.

भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधायक धरम लाल कौशिक ने कहा कि यह विधानसभा का अंतिम सत्र था, काफी अपेक्षाएं थी. इनके घोषणा पत्र का आधार नियमितीकरण था.संविदा कर्मियों को छलने का काम इस सरकार ने किया है.साबित कर दिया है कि भूपेश है तो धोखा है.

उन्होंने कहा कि 10 हजार करोड़ रुपए प्रधानमंत्री आवास के लिए केन्द्र सरकार ने दिया था, जिसका उपयोग कांग्रेस सरकार नहीं कर पाई. 14 लाख आवास पेंडिग था, अगर उसे ही बनाते तो आज लोगों के पास छत होती. भूपेश सरकार सिर्फ झुनझुना पकड़ा रही है.

ADVERTISEMENT

कौशिक ने आगे कहा कि भाजपा ने छत्तीसगढ़ बनाया, भाजपा ने छत्तीसगढ़ी को राजभाषा का दर्जा दिया. आज विधानसभा में छत्तीसगढ़ी में सवाल पूछ सकते हैं, जवाब दे सकते हैं.

मुख्यमंत्री बघेल से उन्होंने पूछा, “ मुख्यमंत्री बताएं कितने प्लेसमेंट एजेंसी छत्तीसगढ़ियों की है? कितने रेत ठेकेदार हैं? कोयले पर उगाही करने वाले कौन हैं? सिर्फ ठगने का काम भूपेश सरकार ने किया है.”

ADVERTISEMENT

बृजमोहन ने भी घेरा

ADVERTISEMENT

पूर्व मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने अनुपूरक बजट को अनुत्तीर्ण बजट करार दिया है. उन्होंने ट्वीट किया, “छत्तीसगढ़ सरकार का यह बजट अनुपूरक नहीं अनुतीर्ण बजट है. घोषणावीर सरकार अब उस समय पर है, जैसे दिया बुझने से पहले फड़फड़ाता है वही स्थिति में अभी राज्य सरकार है. प्रदेश में बड़ी घटना घटी है वो छत्तीसगढ़ सरकार की लापरवाही को दर्शाता है.”

सीएम बघेल ने किए ये ऐलान

बुधवार को अनुपूरक बजट पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कई बड़ी घोषणाएं की हैं. उन्होंने ऐलान किया कि कर्मचारियों को अब 4 प्रतिशत अतिरिक्त महंगाई भत्ता दिया जाएगा. इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने संविदा कर्मचारियों के एकमुश्त वेतन में भी 27 फीसदी वृद्धि की है. वहीं पटवारियों को 500 रूपए मासिक संसाधन भत्ता और ग्रामीण न्याय आवास योजना की भी घोषणा की है. अब ग्रामीण परिवारों को भी आवास मिलेगा. बघेल ने अतिथि शिक्षकों को प्रतिमाह 2 हज़ार रु अतिरिक्त मानदेय देने का भी ऐलान किया है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT