रायपुर: भाजयुमो ने ‘व्यापमं परीक्षा’ में गड़बड़ी का लगाया आरोप, गोबर और स्याही लेकर किया कार्यालय का घेराव

ADVERTISEMENT

ChhattisgarhTak
social share
google news

छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) ने अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर भर्ती में भ्रष्टाचार के विरोध में व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) कार्यालय का घेराव किया. घेराव के दौरान भारी संख्या में उपस्थित भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने गोबर और स्याही के माध्यम से अपना विरोध दर्ज किया. इस दौरान भाजयुमो कार्यकर्ताओं और पुलिस के साथ झूमाझपटी भी हुई. इससे कई कार्यकर्ताओं को चोटें भी पहुंची. आंदोलन को उन युवाओं का भी साथ मिला जो व्यापमं परीक्षाओं में हुई कथित अनियमितता के चलते परेशान हैं.

भाजयुमो ने घेराव के बाद राज्यपाल के नाम संबोधित एक ज्ञापन भी सौंपा, जिसमें मोर्चा ने कई बिंदुओं पर राज्यपाल का ध्यान आकृष्ट किया है. ज्ञापन में कहा गया है कि वर्तमान में राज्य के संपूर्ण जिलों में सहायक ग्रेड-3 / स्टेनोग्राफर तथा तृतीय श्रेणी की सीधी भर्ती बिना परीक्षा आयोजित किये जिलावार की जा रही है, जो कि अनुचित प्रक्रिया है.  यह भर्तियां पूर्व में प्रदेश स्तर पर 15 वर्षों तक छत्तीसगढ़ व्यापमं के माध्यम से प्रतियोगी चयन परीक्षा के आधार पर होती रही है।

स्वामी आत्मानंद स्कूल का भी किया जिक्र

ADVERTISEMENT

ज्ञापन में कहा गया है कि स्थानीय स्तर पर अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने का दृश्य भी प्रकट हो रहा है. स्वामी आत्मानंद स्कूल में सहायक शिक्षक प्रयोगशाला की भर्ती में इंटरव्यू हेतु 35 लोगों को बुलाया जाता है और अंतिम चयन सूची में ऐसे 2 लोगों का नाम आता है, जिनका नाम पूर्व घोषित 35 उम्मीदवारों की सूची में नहीं था.

लगाए ये आरोप

ADVERTISEMENT

मोर्चा ने अपने ज्ञापन में कहा है कि सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा व्यापमं द्वारा ली गयी और परीक्षा का परिणाम भी व्यापमं को जारी करना था परन्तु पुलिस मुख्यालय द्वारा व्यापमं से बंद लिफ़ाफ़े में परिणाम अपने यहाँ मंगवा लिया गया जो कि अनुचित प्रक्रिया थी. इसी तरह  छत्तीसगढ़ शिक्षक भर्ती परीक्षा 2023 में सहायक शिक्षक पद हेतु 1,83,281 आवेदन प्राप्त हुए. परीक्षा में 1,46,176 अभ्यर्थी शामिल हुए एवं अनुपस्थित 37,105 अभ्यर्थी थे. यह आँकड़ा व्यापमं द्वारा परीक्षा के तुरंत पश्चात जारी हुआ था. अंतिम परिणाम में जारी सूची में अभ्यर्थियों की संख्या 1,46,275 हो गयी.  अतिरिक्त 99 अभ्यर्थी की संख्या बढ़ना यह संदेह की स्थिति और भर्ती में भ्रष्टाचार का सूचक है.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT