छत्तीसगढ़ चुनाव: प्रियंका पर भाजपा का वार, कहा- उनके पास रेप पीड़िताओं से मिलने का वक्त नहीं
Chhattisgarh Elections- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर जमकर निशाना साधा है. विधायक और छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष धरमलाल कौशिक…
ADVERTISEMENT

Chhattisgarh Elections- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर जमकर निशाना साधा है. विधायक और छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि वह कहती हैं, लड़की हूं लड़ सकती हूं लेकिन उनके पास अनाचार पीड़िता से मिलने का समय भी नहीं है.
भाजपा की परिवर्तन यात्रा में कोरबा प्रवास पर आए धरमलाल कौशिक ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कानून का राज खत्म हो गया है. हाल के दिनों में राज्य भर में हुए अनाचार के चर्चित मामलों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी रायपुर से भिलाई जाती हैं लेकिन रेप पीड़िता से मुलाकात नहीं करतीं. उनमें इंसानियत होती तो रायपुर में अनाचार पीड़िता से मिलकर सांत्वना दे सकती थीं. मगर उनके पास अनाचार पीड़िता के लिए समय नहीं है.
बता दें कि गुरुवार को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी महिला समृद्धि सम्मेलन को संबोधित करने के लिए भिलाई पहुंचीं थीं.
ADVERTISEMENT
भाजपा नेता ने कहा कि आजकल अनाचार की घटनाएं प्रदेश में हो रही है. रक्षा बंधन के दिन रायपुर में रेप में घटना हुई, शिक्षक दिवस के दिन जशपुर में शिक्षिका के साथ रेप की घटना हुई, तीजा पर्व के नाम से मुख्यमंत्री ढिंढोरा पीटते हैं लेकिन उस दिन बेलगहना में रेप की घटना हुई और अब दो दिन पहले रायपुर में एक नाबालिग के साथ रेप हुआ.
‘प्रियंका के पास समय नहीं…’
उन्होंने कहा, “प्रियंका गांधी में इतनी भी इंसानियत है तो कम से कम उस परिवार में जाकर मिल लेतीं.दिल्ली और उत्तर प्रदेश में जाकर भाषण देती हैं. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार चल रही है, कांग्रेस का कुशासन यहां देखने को मिल रहा है. यदि प्रियंका गांधी चली जातीं तो उस परिवार को लगता कि इतनी बड़ी नेता आई हुई हैं. लेकिन उनके पास समय नहीं है. रायपुर से भिलाई चली गईं लेकिन रापुर में पीड़िता के परिवार से मिलने का उनके पास समय नहीं है.”
ADVERTISEMENT
भिलाई में क्या बोलीं थीं प्रियंका?
जयंती स्टेडियम भिलाई में गुरुवार को आयोजित ‘महिला समृद्धि सम्मेलन’ में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज सहित अन्य कांग्रेस नेताओं ने ₹309.56 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया था. इस दौरान कांग्रेस नेता ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला था. उन्होंना कहा था कि छत्तीसगढ़ में एक ऐसी सरकार है जो पुरानी वाली उसूलों पर चल रही है. केंद्र की सरकार ने गरीबों और मीडिल क्लास से छीना है और छीनकर अपने बड़े-बड़े उद्योगपति मित्रों को सींचा है. छत्तीसगढ़ की इस प्रदेश सरकार ने एक-एक पैसा आपकी जेब में वापस डाला है. महिला इस देश की रीड़ की हड्डी है और इस सरकार ने यह सोचकर ऐसी योजनाएं महिलाओं के लिए बनाई है कि वे कितना बोझ उठाती हैं. महिलाएं परिवार का समाज का पूरा बोझ उठाती हैं. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश की महिलाएं सरकार की योजनाओं की वजह से अच्छी कमाई कर रही हैं. यहां के किसान भी खुश हैं.
ADVERTISEMENT
इसे भी पढ़ें- मोदी सरकार ने आपसे छीना, छत्तीसगढ़ सरकार ने एक-एक पैसा आपकी जेब में वापस डाला: प्रियंका गांधी
ADVERTISEMENT