Chhattisgarh Congress: कांग्रेस के लिए भारत जोड़ो न्याय यात्रा क्यों है अहम? यहां समझें सब कुछ
Chhattisgarh News: लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ कांग्रेस को ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ से काफी उम्मीदें हैं. भारत जोड़ो न्याय यात्रा छत्तीसगढ़ से भी होकर…
ADVERTISEMENT
Chhattisgarh News: लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ कांग्रेस को ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ से काफी उम्मीदें हैं. भारत जोड़ो न्याय यात्रा छत्तीसगढ़ से भी होकर गुजरेगी. इसकी तैयारियों को लेकर अब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज अलग-अलग जगह पहुंचकर कार्यकर्ताओं को एकजुट करने में लगे है. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में हो रही यह यात्रा छत्तीसगढ़ के 7 जिलों के 500 किलोमीटर में होकर गुजरेगी. इस यात्रा को लेकर कार्यकर्ताओं में भी उत्साह बना हुए है.
छत्तीसगढ़ के 7 जिलों से होकर गुजरेगी यात्रा
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा ओडिशा से रायगढ़, सक्ति, जांजगीर चांपा, कोरबा होते हुए अंबिकापुर होकर गुजरेगी. लोकसभा चुनाव के पहले छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का माहौल बनाने यह यात्रा काफी अहम मानी जा रही है. यही वजह है कि इस यात्रा को सफल बनाने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है. यात्रा के दौरान राहुल गांधी सभी कार्यकर्ताओं और आम लोगों से भी मुलाकात करेंगे. बैज लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ की 11 सीटों पर कांग्रेस की जीत का दावा कर रहे है. बैज लोकसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं को पूरी ताकत के साथ जुट जाने का भी आह्वान किया है.
विधानसभा चुनाव में हार के कई कारण- बैज
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की हार को लेकर दीपक बैज कहते है कि समीक्षाओं का दौर जारी है. हार के एक नहीं बल्कि कई कारण है. चुनाव है हार जीत लगी रहती है लेकिन आने वाला लोकसभा चुनाव के हम बेहतर तैयारी कर रहे हैं. इस हार के बाद संगठन में भी बदलाव किया जाएगा. वहीं बैज ने छत्तीसगढ़ की साय सरकार पर किसानों से वादा खिलाफी का आरोप लगाया है. बीजेपी राम के नाम पर वोट मांगने का काम करती है, उनके पास से जनता के पास जाने का कोई मुद्दा नहीं है.
ADVERTISEMENT
साय सरकार किसानों से कर रही धोखा
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि किसानों के साथ छत्तीसगढ़ की साय सरकार धोखा कर रही है. बैज ने कहा कि प्रदेश में मौसम खराब चल रहा है, सरकार को किसानों की चिंता करनी चाहिए। कई धान खरीदी केन्द्रों में सरकार ने सही व्यवस्था नही की है जिससे धान भीग रहा है. इसके साथ ही अभी भी कई किसानों का धान खरीदी बाकी है लेकिर सरकार उनका धान खरीदने में उदासीनता दिखा रही है। यहीं नहीं भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी राम के नाम पर वोट मांगने का काम करती है। उनके पास से जनता के पास जाने का कोई मुद्दा नही है। महंगाई चरम पर बेरोजगारी चरम पर है। पूरे देश की अर्थव्यवस्था खराब हो चुकी है।
विधानसभा चुनाव की हार को भूलकर कांग्रेस अब लोकसभा चुनाव में एकजुट होने में लग गई है. लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज का जिला स्तरीय दौरा कर हताश हो चुके कार्यकर्ताओं में जोश भरने लगे है. माना जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के अच्छे परिणाम के लिए प्रदेश कांग्रेस को राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर सबसे ज्यादा भरोसा है.
ADVERTISEMENT
इसे भी पढ़़े: Chhattisgarh के 7 जिलों से होकर गुजरेगी Bharat Jodo Nyay Yatra, इन 4 लोकसभा सीटों पर होगा फोकस
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT