Chhattisgarh News: कौन है कालीचरण जिसके बयान से फिर खड़ा हुआ विवाद, पहले भी हुआ था बखेड़ा

ChhattisgarhTak

ADVERTISEMENT

ChhattisgarhTak
social share
google news

Chhattisgarh News: 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर कालीचरण महाराज (Kalicharan Maharaj) ने विवादित बयान दे दिया है. कालीचरण ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में विघ्‍न डालने वालों को असनातनी करार दिया है. उन्‍होंने पीएम मोदी की ओर इशारा करते हुए कहा कि जो राजा राम मंदिर (Ram Mandir) वापस कर रहा है, वही सच्‍चा सनातनी है. जो विघ्‍न डाल रहे हैं वो असनातनी है. हालांकि ये कहने के बाद कालीचरण ने कहा कि ये उनका मत है.

महाराष्ट्र अकोला के संत कालीचरण महाराज मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की ओर से आयोजित बाइक रैली में शामिल होने रायपुर पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि जो राजा राम मंदिर वापस कर रहा है, वही सच्चा सनातनी है. जो विघ्‍न डाल रहे हैं वो असनातनी हैं. इसके अलावा चारों शकंराचार्यों के समारोह में शामिल न होने को लेकर भी कालीचरण ने कहा, ‘सभी साधु-संत अपने अंहकार को चूल्हे में डाले और राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हो.’

कालीचरण ने कांग्रेस पर साधा निशाना

कांग्रेस की ओर से प्राण प्रतिष्ठा से किनारा करने पर कालीचरण महाराज ने पार्टी को राक्षस बता दिया. उन्होंने कहा कि राम का विरोध करने वाले राक्षस हैं. राक्षस राम मंदिर नहीं जा सकते क्योंकि वहां बजरंगबली हैं. राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रायपुर में 20 जनवरी को हिंदू समाज, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की ओर से बाइक रैली का आयोजन किया गया है. इस बाइक रैली का नेतृत्व अकोला के संत कालीचरण महाराज करेंगे.

ADVERTISEMENT

महात्मा गांधी पर दिया था विवादित बयान

बता दें कि रायपुर में साल 2021 में आयोजित धर्म संसद में महात्‍मा गांधी पर विवादित बयान देकर कालीचरण सुर्खियों में आए थे. इसके बाद रायपुर के टिकरापारा थाना में कालीचरण महाराज पर एफआइआर दर्ज की गई थी. इसके बाद उनकी गिरफ्तारी भी हुई थी. इसके अलावा कई मौकों पर कालीचरण महाराज नाथुराम गोडसे की तारीफ करते हुए भी नजर आते रहते हैं.

रायपुर से अजय सोनी की रिपोर्ट

ADVERTISEMENT

इसे भी पढ़ें- Chhattisgarh News: अमरजीत भगत ने साय सरकार को दिया चैलेंज, कर दी ये मांग

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT