छत्तीसगढ़ चुनाव: प्रियंका ने लगाया साजिश का आरोप, सुनाया राजीव गांधी से जुड़ा ये किस्सा
Priyanka Gandhi at Chhattisgarh rally- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार को कहा कि लोगों की भावनाओं का इस्तेमाल राजनीतिक उद्देश्यों के लिए किया…
ADVERTISEMENT
Priyanka Gandhi at Chhattisgarh rally- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार को कहा कि लोगों की भावनाओं का इस्तेमाल राजनीतिक उद्देश्यों के लिए किया जा रहा है और उन्हें एक साजिश के तहत धर्म और जाति के नाम पर गुमराह किया जा रहा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे बुनियादी सवाल न पूछें. इस दौरान उन्होंने अपने एक बचपन का वाकया भी सुनाया.
भिलाई में भूपेश बघेल सरकार की ओर से आयोजित ‘महिला समृद्धि सम्मेलन’ को संबोधित करते हुए, उन्होंने बेरोजगारी और मूल्य वृद्धि के बारे में बात नहीं करने के लिए केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला किया. साथ ही बचपन के एक अनुभव को याद करते हुए गांधी ने कहा कि वह और उनके पिता और तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी अपने निर्वाचन क्षेत्र का दौरा कर रहे थे और लोगों से बात करने के लिए अपनी गाड़ी से नीचे उतरे.
उन्होंने कहा, “एक महिला सड़कों की खराब हालत के बारे में शिकायत करते हुए मेरे पिता पर चिल्लाने लगी. मेरे पिता ने उसे जवाब दिया और जब मैंने उनसे पूछा कि क्या उन्हें (महिला के रवैये के बारे में) बुरा लगा, तो उन्होंने कहा नहीं. उन्होंने कहा कि महिला का पूछना और उनका उन्हें जवाब देना कर्तव्य था.”
ADVERTISEMENT
कांग्रेस नेता ने कहा, उस घटना के 40 साल बाद, उन्होंने उत्तर प्रदेश में एक महिला से पूछा था कि क्या उसके पास गैस सिलेंडर है और जीविका के लिए चूड़ियां बेचने वाली महिला ने कहा कि उसके पास एक है लेकिन वह खाली है.
‘जाति और धर्म के नाम पर किया जा रहा गुमराह’
गांधी ने आगे कहा, “महिला ने पानी की आपूर्ति और बिजली की कमी के बारे में शिकायत की, लेकिन कहा कि वह मौजूदा विधायक को वोट देगी और फिर जाति और धर्म के बारे में बात करने लगी. उन्होंने कहा, “राजनीति में मूल्य बदल गए हैं. लोगों की भावनाओं का इस्तेमाल राजनीतिक उद्देश्यों के लिए किया जा रहा है. राजनीतिक साजिश के तहत लोगों को जाति और धर्म के नाम पर गुमराह किया जा रहा है ताकि वे बुनियादी सवाल न पूछें.” उन्होंने कहा, “जो लोग धर्म और जाति के नाम पर वोट मांगते हैं, उनसे पूछें कि उन्होंने आपके लिए क्या किया है?”
ADVERTISEMENT
जी20 की तारीफ की लेकिन उठाए ये सवाल
उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से आयोजित जी20 कार्यक्रम को देश का गोरव बढ़ाने वाला बताया लेकिन साथ ही सवाल भी उठाया. उन्होंने दावा किया कि यशोभूमि (अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र) के लिए 27,000 करोड़ रुपये, नए संसद भवन के लिए 20,000 करोड़ रुपये और दो विमानों के लिए आठ-आठ हजार करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं, गांधी ने कहा कि पीएम जवाब नहीं देते कि सड़कें इतनी खराब स्थिति में क्यों हैं, क्यों रोजगार नहीं है और महंगाई क्यों बढ़ रही है. कांग्रेस नेता ने दावा किया कि वह इस बात का जवाब नहीं देते कि किसान प्रति दिन 27 रुपये क्यों कमा रहे हैं जबकि उनके उद्योगपति मित्र प्रति दिन 1,600 करोड़ रुपये कमा रहे हैं.
ADVERTISEMENT
इसे भी पढ़ें- मोदी सरकार ने आपसे छीना, छत्तीसगढ़ सरकार ने एक-एक पैसा आपकी जेब में वापस डाला: प्रियंका गांधी
ADVERTISEMENT