Chhattisgarh Rajya Sabha Chunav: 27 फरवरी को होगा राज्यसभा सीट के लिए मतदान, सरोज पांडेय होंगी रिपीट?
Chhattisgarh Rajya Sabha Chunav- राज्यसभा चुनाव (Chhattisgarh Rajya Sabha Elections 2024) के लिए सोमवार को शेड्यूल जारी हुआ. कई राज्यों के साथ छत्तीसगढ़ की एक…
ADVERTISEMENT

Chhattisgarh Rajya Sabha Chunav- राज्यसभा चुनाव (Chhattisgarh Rajya Sabha Elections 2024) के लिए सोमवार को शेड्यूल जारी हुआ. कई राज्यों के साथ छत्तीसगढ़ की एक राज्यसभा सीट पर भी चुनाव होना है. इसके लिए 8 फरवरी को नोटिफिकेशन जारी होगा. वहीं 15 फरवरी तक नामांकन होगा. जबकि 27 फरवरी को मतदान होगा. बता दें कि 15 राज्यों के 56 राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल अप्रैल में खत्म हो रहा जिसमें भाजपा नेता सरोज पांडेय (Saroj Pandey) की सीट भी शामिल है.लिहाजा अब सवाल उठता है कि क्या सरोज पांडेय को बीजेपी दोबारा राज्यसभा भेजेगी?
चुनाव आयोग ने सोमवार को कहा कि 56 सीटों के लिए द्विवार्षिक राज्यसभा चुनाव 27 फरवरी को होंगे, क्योंकि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित मौजूदा पदाधिकारियों का कार्यकाल अप्रैल में खत्म हो जाएगा.
इन दिग्गजों का कार्यकाल हो रहा है खत्म
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, भाजपा उपाध्यक्ष सरोज पांडेय, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव और स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया सहित नौ केंद्रीय मंत्रियों की सीटें भी शामिल हैं.
ADVERTISEMENT
अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया हो जाएगी शुरू
आठ फरवरी को अधिसूचना जारी होने के साथ ही राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. चुनाव आयोग ने कहा कि जहां 50 सदस्य 2 अप्रैल को सेवानिवृत्त होंगे, वहीं छह सदस्य 3 अप्रैल को सेवानिवृत्त होंगे. मतदान 27 फरवरी को होगा.
छत्तीसगढ़ में एक तो यूपी की 10 सीटें हो रही हैं खाली
उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा 10 सीटें रिक्त होंगी, इसके बाद महाराष्ट्र और बिहार (छह प्रत्येक), मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल (पांच प्रत्येक), कर्नाटक और गुजरात (चार प्रत्येक), ओडिशा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश (तीन) होंगे। , राजस्थान (दो), और उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और छत्तीसगढ़ से एक-एक सीट रिक्त होगी.
ADVERTISEMENT
छत्तीसगढ़ में कितनी राज्यसभा की सीटें हैं?
छत्तीसगढ़ में राज्यसभा की पांच सीट है. इन सीटों का प्रतिनिधित्व राजीव शुक्ला, रंजीता रंजन, फूलो देवी नेताम, केटीएस तुलसी और सरोज पांडेय करते हैं. राजीव शुक्ला और रंजीता रंजन का कार्यकाल 2028 में खत्म होगा. वहीं फूलो देवी नेताम और केटीएस तुलसी 2026 में सेवानिवृत्त हो रहे हैं. राज्य में कांग्रेस सरकार के दौरान इन सदस्यों को ऊपरी सदन में भेजा गया है. जबकि साल 2018 में बीजेपी के कोटे से सरोज पांडेय राज्यसभा सदस्य बनी थीं.
ADVERTISEMENT
सरोज पांडेय होंगी रीपिट?
छत्तीसगढ़ की तेजतर्रार बीजेपी नेता सरोज पांडेय महापौर, विधायक और सांसद रह चुकी हैं. अभी वे बीजेपी में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी भी संभाल रही हैं. तीन अप्रैल साल 2018 में उन्होंने राज्यसभा की सदस्यता ली थी. आमतौर पर छत्तीसगढ़ की राजनीति में बेहद सक्रिय रहीं पांडेय हालिया विधानसभा चुनाव में पहले की तरह एक्टिव नहीं दिखीं लेकिन राष्ट्रीय राजनीति में में उनका दखल बखूबी देखा जा सकता है. वहीं अब लोकसभा चुनाव भी करीब है ऐसे में पार्टी उनको दोबारा राज्यसभा भेजती है या फिर आम चुनाव के मैदान में उतारती है यह देखना दिलचप्स होगा.
अप्रैल में सेवानिवृत्त होने वाले सदस्य
अप्रैल में सेवानिवृत्त होने वाले अन्य लोगों में बीजद सदस्य प्रशांत नंदा और अमर पटनायक (ओडिशा), भाजपा के मुख्य प्रवक्ता अनिल बलूनी (उत्तराखंड) और मत्स्य पालन मंत्री परषोत्तम रूपाला, और गुजरात से कांग्रेस सदस्य नारानभाई राठवा और अमी याग्निक शामिल हैं.
छत्तीसगढ़ से सरोज पांडेय, तो दूसरे राज्यों से इन दिग्गजों का खत्म हो रहा है कार्यकाल
भाजपा सदस्य सरोज पांडेय और डी पी वत्स क्रमशः छत्तीसगढ़ और हरियाणा से सेवानिवृत्त हो रहे हैं. विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन, एमएसएमई मंत्री नारायण राणे, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, कांग्रेस सदस्य कुमार केतकर, एनसीपी सदस्य वंदना चव्हाण और शिवसेना (यूबीटी) सदस्य अनिल देसाई महाराष्ट्र से सेवानिवृत्त हो रहे हैं.
कर्नाटक में, सेवानिवृत्त होने वाले सदस्यों में भाजपा के राजीव चन्द्रशेखर और कांग्रेस के एल हनुमंथैया, जी सी चन्द्रशेखर और सैयद नासिर हुसैन हैं.
बीआरएस के जोगिनीपल्ली संतोष कुमार रविचंद्र वद्दीराजू और बी लिंगैया यादव तेलंगाना से सेवानिवृत्त सदस्य हैं.
पश्चिम बंगाल से, तृणमूल कांग्रेस के सदस्य अबीर रंजन विश्वास, सुभाशीष चक्रवर्ती, मोहम्मद नदीमुल हक और शांतनु सेन और कांग्रेस सदस्य अभिषेक मनु सिंघवी संसद के उच्च सदन से सेवानिवृत्त हो रहे हैं.
बिहार में, राजद सदस्य मनोज कुमार झा और अहमद अशफाक करीम, जदयू सदस्य अनिल प्रसाद हेगड़े और बशिष्ठ नारायण सिंह, भाजपा सदस्य सुशील कुमार मोदी और कांग्रेस सदस्य अखिलेश प्रसाद सिंह राज्यसभा में अपना कार्यकाल पूरा कर रहे हैं.
भाजपा सदस्य अनिल अग्रवाल, अशोक बाजपेयी, अनिल जैन, कांता कर्दम, सकलदीप राजभर, जीवीएल नरसिम्हा राव, विजय पाल सिंह तोमर, सुधांशु त्रिवेदी और हरनाथ सिंह यादव और उत्तर प्रदेश से समाजवादी पार्टी सदस्य जया बच्चन सेवानिवृत्त हो रहे हैं.
आंध्र प्रदेश की बात करें तो यहां से टीडीपी सदस्य कनकमेदला रवींद्र कुमार, बीजेपी सदस्य सी एम रमेश और वाईएसआरसीपी सदस्य प्रभाकर रेड्डी वेमीरेड्डी राज्यसभा से सेवानिवृत्त हो रहे हैं.
चार मनोनीत सदस्य जुलाई में होंगे सेवानिवृत्त
अलग से, चार मनोनीत सदस्य जुलाई में सेवानिवृत्त हो रहे हैं जबकि दो मनोनीत सीटें खाली हैं. जुलाई में सेवानिवृत्त होने वाले मनोनीत सदस्यों में भाजपा के महेश जेठमलानी, सोनल मानसिंह, राम शकल और राकेश सिन्हा शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें- Chhattisgarth News LIVE: छत्तीसगढ़ की एक राज्यसभा सीट पर होगा चुनाव, शेड्यूल जारी, यहां देखें
ADVERTISEMENT