इन चार सालों में क्या फर्क आया? नक्सल समस्या से लेकर ‘रिश्ते’ तक, सीएम बघेल ने गिनाई उपलब्धियां
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को बताया कि उनके कार्यकाल में राज्य के भीतर कितना बदलाव आया है. उन्होंने नक्सल समस्याओं में कमी…
ADVERTISEMENT

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को बताया कि उनके कार्यकाल में राज्य के भीतर कितना बदलाव आया है. उन्होंने नक्सल समस्याओं में कमी से लेकर वैवाहिक रिश्तों में आसानी तक को अपनी उपलब्धी करार दिया.
बघेल ने ट्वीट कर कहा कि इस बार विपक्ष द्वारा प्रस्तुत अविश्वास प्रस्ताव के मुद्दों में कोई तथ्य नहीं था. इन्होंने 109 आरोप लगाए पर कोई तथ्य नहीं दिए. पहले जब अविश्वास प्रस्ताव आता था तब नक्सली समस्या पर पहले बात होती थी. इस बार सदस्यों ने नहीं की. ये हमारी उपलब्धि है. उन्होंने कहा , “हम ‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’ के संकल्प के साथ लगातार आगे बढ़ रहे हैं.”
बघेल ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, “इंद्रावती नदी के उस पार जाना क्या संभव था? ये इसलिए हुआ क्योंकि इस समस्या पर काम हुआ.”
ADVERTISEMENT
उन्होंने आगे कहा कि अभी भेंट-मुलाकात में बस्तर में रात रुका, सभी से मिला. जो सबसे बड़ा कमेंट मिला जिसने मेरे दिल को छू लिया, वो यह था- जैन समाज के लोगों से मैंने पूछा कि इन चार सालों में क्या फर्क आया। उन्होंने कहा कि रिश्ता करने में बस्तर में अब दिक्कत नहीं होती है. आसानी से लोग रिश्ता दे देते हैं क्योंकि बस्तर बदल गया है.
बता दें कि आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सीएम भूपेश बघेल मिशन मोड पर हैं. वे इन दिनों युवाओं से मिल रहे हैं. रविवार को युवाओं के साथ भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की तस्वीरें साझा करते हुए उन्होंने ट्वीट किया था कि पिछले 4.5 सालों में छत्तीसगढ़ ने जो बदलाव देखा है आज उसका आत्मविश्वास रायपुर संभाग के छात्रों और युवाओं की आँख में देखा है.यह “नवा छत्तीसगढ़” है, जहां युवा सपनों को देखने और उन्हें साकार करने के लिए स्वतंत्र हैं. इस सार्थक संवाद में युवाओं के सुझाव, मांग सबको सुना. कुछ महत्वपूर्ण घोषणाएँ तुरंत कर दी हैं, कुछ आने वाले समय में पूरी होंगी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT