छत्तीसगढ़ Tak पर रमन सिंह का दावा- लालू ने किया चारा घोटाला, यहां हुआ गोबर घोटाला
Raman Singh targets Bhupesh government on Chhattisgarh TAK: छत्तीसगढ़ Tak की लॉन्चिंग के मौके पर आयोजित ‘बैठक’ आए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह (Raman Singh)…
ADVERTISEMENT
Raman Singh targets Bhupesh government on Chhattisgarh TAK: छत्तीसगढ़ Tak की लॉन्चिंग के मौके पर आयोजित ‘बैठक’ आए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह (Raman Singh) ने भूपेश सरकार (Bhupesh baghel) पर जमकर हमला बोला. रमन सिंह ने कहा कि चुनाव आते ही इनको राम और गाय से मोह हो गया. छत्तीगसढ़ की जनता जानती है कि ये कितने बड़े राम के भक्त हैं. जहां तक गौठान, गोबर और गोमूत्र की बात है तो बिहार में लालू के चारा घोटाला से भी बड़ा छत्तीसगढ़ का गोबर घोटाला निकल जाएगा.
डॉ. रमन सिंह ने कहा कि आज मैं इनके गोबर खरीदी और गौठानों की पोल खोलता हूं. इनके गौठानों में जाकर देखा गया है. सच्चाई अलग है.पूरे छत्तीसगढ़ में गोबर खरीदने की समुचित तैयारी नहीं है. हमने गौठान देखा इनकी फ्लैगशिप स्कीम पर 1300 करोड़ रुपए खर्च हुए. 19-19 करोड़ एक-एक गौठान में खर्च किया. न मवेशी हैं न पानी और चारे की व्यवस्था है. इसे लेकर भूपेश के पास जवाब नहीं है. ये पूरा प्रेस और मीडिया को प्रभावित करने के लिए दिए गए बयान है. बीजेपी सत्ता में आई तो इस गोबर घोटाले की जांच होगी.
यहां शराब घरों तक पहुंचाई जाती है- रमन
कांग्रेस ने शराबबंदी की बात की थी. शराबबंदी तो भूपेश बघेल ने नहीं किया, बल्कि गली-गली शराब मिलने लगा. अब होम डिलीवरी दी जा रही है शराब की. ये शायद हिंदुस्तान में ऐसा पहला राज्य है. स्पष्ट रूप से घोषणा पत्र में शराबबंदी लिखा था. किसानों को 2 साल का बोनस देने का वादा किया था. युवकों को किसानों को वादा किया था वो सभी वादा अधूरा है. हमने 15 साल में विकास करके दिखाया. लोग कल्पना करते थे कि भूपेश बघेल उसको आगे बढ़ाने का काम करेंगे पर विकास बिल्कुल ठहर सा गया है. जनता कांग्रेस से पूछेगी…क्या हुआ तेरे वादे का.
कांग्रेस का करप्शन 13 हजार पेज की चार्जशीट पर है- रमन
डॉ. रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी के करप्शन पर बोलते हुए कहा कि 13 हजार पेज का 2000 करोड़ का चार्जशीट जमा है. शराब में 2000 करोड़ का डाका डाला गया है. 30 फीसदी शराब डुप्लीकेट हॉल मार्क लगाकर बिना ड्यूटी पटाए खुलेआम बिकता है, जिसका पैसा पार्टी के पास जाता है, सरकार के पास नहीं. पहला प्रदेश छत्तीसगढ़ जहां डीएम पैसे की वसूली करके देता था. मैंने लोगों को कोयले के लिए ऑनलाइन सुविधा दी थी. उसे इन्होंने तुरंत बदलकर ऑनलाइन को ऑफलाइन किया. इनके अधिकारी 6-6 महीने से जेल के अंदर हैं. 12-12 अधिकारी जेल में और 16 लोग बेल पर है. ये पूरा अपराधगढ़ बनता जा रहा है छत्तीसगढ़.
ADVERTISEMENT
इसलिए टीएस सिंहदेव को बनाया डिप्टी सीएम
रातो-रात टीएस सिंहदेव को डिप्टी सीएम बनाए जाने की बात पर रमन सिंह ने कहा- ये विवाद का नया कारण पैदा कर दिया. कांग्रेस समझ रही है कि भूपेश के चेहरे पर चुनाव नहीं लड़ा जा सकता है. ऑफिशियली घोषित किया कि भूपेश के चेहरे पर चुनाव नहीं बल्कि सामूहिक नेतृत्व से चुनाव लड़ा जाएगा. भाजपा ऐसी पार्टी है जो न केवल मुद्दों पर चुनाव लड़ती है बल्कि 2003-08 और 13 में जो चुनाव जीते वो चेहरे पर नहीं जीते.
आदिवासी सीटों पर अब बीजेपी की पकड़- रमन
वर्ष 2018 के चुनाव में आदिवासी बहुल्य 29 सीटों पर बीजेपी को भारी नुकसान वाले सवाल पर डॉ. रमन सिंह ने कहा कि बस्तर से लेकर सरगुजा तक भाजपा ने काफी मेहनत की है. कांग्रेस की स्थिति काफी कमजोर हुई है. कांग्रेस ने धर्मांतरण को संरक्षण देने का काम किया है. सरगुजा में विकास न करने का बहाना है कि टीएस सिंहदेव के साथ संबंध अच्छे नहीं है.
ADVERTISEMENT
यहां देखें पूरा इंटरव्यू:
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें:
छत्तीसगढ़ Tak पर CM बघेल ने बताया कि यहां बीजेपी से कैसे छीन ली ‘राम’ और ‘गाय’ की राजनीति?
ADVERTISEMENT