छत्तीसगढ़ विधानसभा में ‘आई लव यू’ की गूंज, चंद्राकर के बयान पर सीएम ने भी ली चुटकी
छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन गुरुवार को सदन में आई लव यू… आई लव यू… की गूंज सुनाई दी. दरअसल पूर्व मंत्री…
ADVERTISEMENT
छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन गुरुवार को सदन में आई लव यू… आई लव यू… की गूंज सुनाई दी. दरअसल पूर्व मंत्री और भाजपा के विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि कवासी लखमा और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को वे आई लव यू बोलते हैं. जैसे ही भाजपा नेता ने यह बयान दिया सदन में ठहाके लगने लगे. यहां तक कि खुद सीएम बघेल ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी.
दरअसल, चर्चा के दौरान विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने अजय चंद्रकार से कहा कि आज आप संतुष्ट नजर आ रहे थे, लेकिन मुख्यमंत्री के आने पर उत्तेजित हो गए. बस फिर क्या था इस पर सदन में ठहाके लगने लगे. तभी चंद्राकर ने कहा, “मुख्यमंत्री के आने के बाद हम उत्तेजित नहीं होते. हमने तो लखमा जी को आई लव यू कहा है. मुख्यमंत्री जी को भी मैंने आई लव यू कहा है.”
चंद्राकर के बयान पर मुख्यमंत्री बघेल ने भी फौरन अपनी प्रतिक्रिया दी. बघेल ने कहा, “मैं जब भी आता हूं तो चंद्राकर जी उत्तेजित हो जाते हैं. यानी मैं उत्प्रेरक का काम करता हूं. कल वे नख-शिख वर्णन कर रहे थे और आज आई लव यू बोल रहे हैं. अजय जी के शौक में परिवर्तन हो रहा क्या?”
ADVERTISEMENT
इस बीच कांग्रेस के विधायक अरुण वोरा ने भी इस पर चुटकी ली. उन्होंने कहा, “मैं जानना चाहता हूं कि अजय चंद्राकर की उम्र आई लव यू बोलने की है? अगर वे इस उम्र में आई लव यू बोलेंगे तो हम क्या करेंगे.”
इस पर बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने उनपर पलटवार करते हुए कहा कि आपके दिमाग में अश्लीलता भरी है. उन्होंने आगे कहा, “हम तो कुत्ते को भी आई लव यू बोलते हैं. अगर मैं कहता हूं कि मैं आपसे प्यार करता हूं तो इसमें क्या बुराई है.”
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT