कांग्रेस छत्तीसगढ़ में जीती, तो भूपेश बघेल CM पद की दौड़ में सबसे आगे होंगे: टीएस सिंहदेव

ChhattisgarhTak

ADVERTISEMENT

अगर कांग्रेस छत्तीसगढ़ में जीती, तो भूपेश बघेल मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे होंगे: सिंहदेव
अगर कांग्रेस छत्तीसगढ़ में जीती, तो भूपेश बघेल मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे होंगे: सिंहदेव
social share
google news

TS Singh Deo news: छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव ने रविवार को कहा कि कांग्रेस विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ‘‘सामूहिक नेतृत्व’’ में लड़ेगी और अगर पार्टी जीतती है, तो मुख्यमंत्री पद के लिए बघेल का नाम ‘‘सबसे आगे’’ रहेगा. सिंहदेव ने पीटीआई-भाषा के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि अगर किसी मौजूदा मुख्यमंत्री को नहीं हटाया गया है, तो इसका मतलब है कि पार्टी उस व्यक्ति में अपना विश्वास व्यक्त करती है, जो टीम (पार्टी) को जीत दिलाने में सक्षम है और जीत के बाद ‘‘कप्तान क्यों बदला जाना चाहिए.’’

उन्होंने यह भी भविष्यवाणी की कि कांग्रेस को 90 सदस्यीय विधानसभा में एक और शानदार जनादेश मिलने की संभावना है. राज्य में विधानसभा चुनाव इस साल के अंत में प्रस्तावित है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि कुछ लोग उनकी पार्टी के लिए 75 से अधिक सीट का अनुमान लगा रहे हैं, लेकिन उनका अनुमान 60 से लेकर 75 सीट से अधिक का है. वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 68 सीट पर जीत दर्ज की थी.

यह पूछे जाने पर कि क्या पिछले महीने उन्हें उपमुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद बघेल और उनके (सिंहदेव के) बीच तनाव अतीत की बात हो गई है, सिंहदेव ने कहा, ‘‘वास्तव में कोई कड़वाहट या दुश्मनी नहीं थी, हम दोनों साथ मिलकर काम कर रहे थे. ढाई साल के कार्यकाल के लिए (मुख्यमंत्री पद) साझा करने का मुद्दा था और मुझे लगता है कि यह हमारे साथ-साथ हम दोनों से जुड़े हर किसी पर असर डाल रहा था.’’

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

उन्होंने कहा, ‘‘वह समय गुजर चुका है. यहां तक ​​कि जब उन मामलों पर चर्चा हो रही थी, तब भी हम अपनी क्षमता के अनुसार सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे थे.’’ यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें मुख्यमंत्री के रूप में ढाई साल का कार्यकाल नहीं मिलने पर ‘विश्वासघात’ की भावना महसूस हुई, उन्होंने कहा, ‘‘मैं इसे विश्वासघात के रूप में नहीं देखता हूं. मैं इसे एक निर्णय के रूप में देखता हूं जो आलाकमान लेता है, यह उनका फैसला है.’’

सिंहदेव ने कहा, ‘‘यह कोई विश्वासघात नहीं है क्योंकि यह आलाकमान का फैसला है और हम उसका पालन करते हैं.’’ यह पूछे जाने पर कि वह उपमुख्यमंत्री बनाये जाने को तरक्की मिलने या किस रूप में देखते हैं, इस पर सिंहदेव ने कहा कि ‘प्रोटोकॉल’ के तहत वह पहले से ही मंत्रिमंडल में ‘नंबर दो’ (दूसरे स्थान पर) हैं. उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास ये आधिकारिक प्रोटोकॉल हैंय इसलिए मुख्यमंत्री ने मुझे अपने बाद का स्थान दिया थाय वह ‘नंबर एक’ हैं और मैं ‘नंबर 2’ हूं और ताम्रध्वज साहू जी ‘नंबर 3’ हैं. मैं अभी भी एक अतिरिक्त पदनाम के साथ ‘नंबर 2’ हूं. मैं उपमुख्यमंत्री हूं, इसलिए मुझे यकीन है कि अधिकतर लोग इसे पदोन्नति के रूप में देख रहे होंगे.’’

ADVERTISEMENT

सिंहदेव ने पीटीआई-भाषा को फोन पर बताया, ‘‘…अब मैं वह मंत्री हूं, जिन्हें उपमुख्यमंत्री भी नियुक्त किया गया है. मैं पार्टी आलाकमान और भूपेश भाई का बहुत आभारी हूं.’’

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT