गृह मंत्री अमित शाह बोले, भ्रष्टाचार में लिप्त है छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार

ADVERTISEMENT

गृह मंत्री अमित शाह बोले, भ्रष्टाचार में लिप्त है छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार
गृह मंत्री अमित शाह बोले, भ्रष्टाचार में लिप्त है छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार
social share
google news

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार में लिप्त रहने का आरोप लगाया और कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राज्य के लोगों को धोखा देने पर शर्म आनी चाहिए. इस वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा नेता शाह ने लोगों से राज्य में भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने और 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार सत्ता में लाने का आग्रह किया.

यहां पंडित रविशंकर स्टेडियम में एक रैली को संबोधित करते हुए शाह ने मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की नौ साल की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और कहा कि इस अवधि के दौरान छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र के कुछ इलाकों को छोड़कर पूरे देश में वामपंथी उग्रवाद को नियंत्रित किया गया है.

उन्होंने राज्य की कांग्रेस सरकार पर अपराध में बढ़ोतरी और भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाते हुए कहा, ”बघेल सरकार पर दो हजार करोड़ रुपए का शराब घोटाला, पांच सौ करोड़ रुपए का कोयला परिवहन घोटाला, 13 सौ करोड़ रुपए का गौठान घोटाला, लोक सेवा आयोग घोटाला, जिला खनिज फाउंडेशन ( डीएमएफ) घोटाला समेत कई घोटालों का आरोप है, क्या आप भ्रष्टाचार में डूबी इस सरकार को दोबारा चुनना चाहते हैं.”

उन्होंने कहा कि बघेल सरकार हर मोर्चे पर विफल है। केंद्रीय गृहमंत्री ने बघेल सरकार को ‘वादाखिलाफी करने वाली सरकार’ करार दिया और कहा कि कांग्रेस शराबबंदी, स्वयं सहायता समूहों के ऋण माफ करने और बेरोजगारी भत्ते के अपने वादे को पूरा करने में विफल रही है. शाह ने कहा कि ‘रेडी टू ईट’ योजना से जुड़ी महिलाओं की नौकरियां चली गई, बुजुर्गों को वृद्धावस्था पेंशन ठीक से नहीं मिल रही है और यहां तक कि तेंदूपत्ता संग्राहकों का भुगतान भी लंबित है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT