PM मोदी ने दिया 7000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उपहार, CM भूपेश बघेल भी रहे मौजूद
पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ को 7000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की सौगात दी. उन्होंने इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े तमाम प्रोजेक्ट्स का…
ADVERTISEMENT
पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ को 7000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की सौगात दी. उन्होंने इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े तमाम प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस दौरान मंच पर उनके साथ सीएम भूपेश बघेला और केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी समेत अन्य गणमान्य नेता भी मौजूद रहे. पीएम मोदी ने इसके बाद वहां मौजूद लोगों को संबोधित भी किया.
पीएम मोदी ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ को 7,000 करोड़ रुपए से अधिक परियोजनाओं का उपहार मिल रहा है. पीएम ने कहा, ‘ये परियोजनाएं इंफ्रास्ट्रक्चर, कनेक्टिविटी और यहां के लोगों का जीवन आसान बनाने के साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए हैं.’
पीएम मोदी ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ दो-दो इकॉनॉमिक कॉरिडोर से जुड़ रहा है. रायपुर धनबाद इकॉनॉमिक कॉरिडोर और रायपुर-विशाखापट्टनम इकॉनॉमिक कॉरिडोर. ये आर्थिक गलियारे उन आकांक्षी जिलों से होकर गुजर रहे हैं, जिन्हें कभी पिछड़ा कहा जाता था, जहां कभी हिंसा और अराजकता हावी थी. आज उन्हीं जिलों में भारत सरकार की कमान में विकास की नई गाथा लिखी जा रही है.’
आज छत्तीसगढ़ दो-दो इकॉनॉमिक कॉरिडोर से जुड़ रहा है। pic.twitter.com/ffgu4a0m20
— PMO India (@PMOIndia) July 7, 2023
ADVERTISEMENT
पीएम मोदी ने रायपुर विशाखापट्टनम कॉरिडोर को इलाके लिए लाइफ लाइन बताया. पीएम ने कहा कि, ‘आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का संबंध सामाजिक न्याय से भी है. जो सदियों तक अन्याय और असुविधा झेलते रहे, उनतक भारत सरकार आज ये आधुनिक सुविधाएं पहुंचा रही है.’ पीएम ने अपनी सरकार की उपलब्धियां बताते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में एक करोड़ 60 लाख से ज्यादा जनधन खाते खोले गए हैं.
आपको बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी जब रायपुर पहुंचे तो सीएम भूपेश बघेल उनके स्वागत के लिए एयरपोर्ट पहुंचे थे. सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट किया कि, माता कौशल्या की धरती, प्रभु श्री राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ की पावन धरा पर माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी का स्वागत करता हूं.’ सीएम भूपेश बघेल ने भी इस कार्यक्रम को संबोधित किया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT