PM Modi Oath taking Ceremony: मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में क्या है खास? साय भी होंगे शामिल, यहां जानें पूरा कार्यक्रम
नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. रविवार 9 जून की शाम को राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें वह अपने नए मंत्रिमंडल के साथ शपथ लेंगे.
ADVERTISEMENT

PM Modi Oath taking Ceremony: नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. रविवार 9 जून की शाम को राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें वह अपने नए मंत्रिमंडल के साथ शपथ लेंगे. प्रधानमंत्री मोदी जवाहरलाल नेहरू (Jawahar Lal Nehru) के बाद लगातार तीन बार प्रधानमंत्री बनने वाले पहले राजनेता होंगे.
समारोह के लिए राष्ट्रपति भवन के फोरकोर्ट को भव्य तरीके से सजाया गया है. केंद्रीय एजेंसी CPWD की देखरेख में पूरे परिसर को विशेष फूलों और सजावटी पौधों से सजाया गया है. ऐतिहासिक राष्ट्रपति भवन की ईमारत को विशेष रंगबिरंगी लाइटों से सजाया गया है. विशिष्ट मेहमानों के स्वागत के लिए रेड कारपेट्स भी लगाए गए हैं.
कौन-कौन अतिथि होंगे शामिल?
इस खास मौके पर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheik Hasina) भी दिल्ली पहुंच चुकी हैं. वे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा आयोजित भोज में भी शामिल होंगी. प्रधानमंत्री मोदी ने शेख हसीना को फोन कर शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्योता दिया था. शपथ ग्रहण समारोह में विशेष अतिथि के रूप में सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर काम करने वाले श्रमिकों, सफाई कर्मियों और ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों को भी आमंत्रित किया गया है. छत्तीसगढ़ से मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Vishnu Deo Sai) और इसके अलावा वंदे भारत और मेट्रो ट्रेनों पर काम करने वाले रेलवे कर्मचारियों और केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों को भी निमंत्रण भेजा गया है. भारत के पड़ोसी बांग्लादेश,श्रीलंका,भूटान,नेपाल,मॉरीशस समेत अन्य देशों के राष्ट्राध्यक्षों के शामिल होने की उम्मीद है.
ADVERTISEMENT
तोखन साहू को मिली बड़ी जिम्मेदारी
बिलासपुर लोकसभा सीट से सांसद तोखन साहू भी शपथ ग्रहण समारोह में राज्यमंत्री पद (MoS) का शपथ लेंगे. तोखन साहू ने कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव को 1 लाख 64 हजार से ज्यादा वोटों से मात दी है. लोरमी के रहने वाले तोखन साहू समाज से आते हैं. प्रदेश में साहू समाज बीजेपी का बड़ा वोट बैंक है. पंच के तौर पर राजनीति में पदार्पण करने वाले साहू बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हैं. साल 2013 में उन्होंने विधानसभा चुनाव में भी जीत हासिल की थी.
सुरक्षा व्यवस्था को भी ध्यान में रखा गया है
यह समारोह राष्ट्रपति भवन में आयोजित होगा, जहां तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है. दिल्ली पुलिस और एनएसजी के कमांडो तैनात रहेंगे.सुरक्षा कारणों से राष्ट्रीय राजधानी को नो-फ्लाय जोन घोषित किया गया है, जिससे ड्रोन, पैराग्लाइडर और अन्य हवाई वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा.इस अवसर पर भारत के पड़ोसी देशों जैसे बांग्लादेश,श्रीलंका,भूटान,नेपाल,और मॉरीशस के राष्ट्राध्यक्षों के शामिल होने की उम्मीद है.दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए कई सड़कें बंद रहेंगी या ट्रैफिक डायवर्जन किया जा सकता है. दिल्ली पुलिस ने वाहनों की चेकिंग भी बढ़ा दी है ताकि समारोह के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT