कांग्रेस पर तंज कसते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, ‘दो साल बाद छत्तीसगढ़ के निर्माण के 25 साल होने जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ युवा ऊर्जा से भरा हुआ है और कहते हैं कि छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया. अगले 25 साल छत्तीसगढ़ के विकास के लिए अहम हैं. छत्तीसगढ़ के विकास के सामने एक बहुत बड़ा पंजा दीवार बनकर खड़ा हो गया है. यह कांग्रेस का पंजा है. यह पंजा आपका हक छीन रहा है, कांग्रेस के पंजे ने ठान लिया है कि वह छत्तीसगढ़ को लूट लूटकर बर्बाद कर देगा. गंगा जी की झूठी कसम खाने का पाप कांग्रेस ही कर सकती है. याद कीजिए गंगा जी को साक्षी मानकर इन्होंने एक घोषणापत्र जारी किया था. दावा किया था कि 10 दिन के भीतर ये कर देंगे, वो कर देंगे, तब कांग्रेस ने बड़ी बड़ी बातें की थीं. लेकिन आज उस घोषणा पत्र की याद दिलाते ही कांग्रेस की याददाश्त ही चली जाती है.’
ADVERTISEMENT