PM मोदी ने रायपुर में कांग्रेस पर साधा निशाना, ढाई-ढाई साल के CM वाली बात से कसा तंज

ADVERTISEMENT

ChhattisgarhTak
social share
google news

Raipur news: पीएम मोदी ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ को 7000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उपहार दिया. इस कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी ने रायपुर में बीजेपी की विजय संकल्प महारैली को भी संबोधित किया. पीएम मोदी ने इस दौरान कथित शराब घोटाले को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने ढाई-ढाई साल के सीएम वाली बात कहकर कांग्रेस पर तंज भी कसा.

पीएम मोदी ने कहा, ‘इनके (कांग्रेस के) एक वादे की आज मैं आपको याद जरूर दिलाना चाहूंगा. मैं चाहूंगा कि छत्तीसगढ़ की माताएं, बहनें, बेटियां इसे जरा गौर से सुनें. छत्तीसगढ़ से जो 36 वादे कांग्रेस ने किए थे, उन 36 वादों में से एक था कि राज्य में शराब बंदी लागू की जाएगी. कहा ये भी था कि जो असुनूचित क्षेत्र हैं, वहां ग्राम सभाओं को शराब बंदी का अधिकार दिया जाएगा. अब पांच साल होने को है और सच्चाई ये है कि कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में हजारों करोड़ का शराब घोटाल जरूर कर दिया है.’

PM मोदी ने आगे कहा कि इसकी पूरी जानकारी अखबारों में भरी पड़ी है. यानी कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की माताओं, बहनों से धोखा किया. छत्तीसगढ़ से धोखा किया. आरोप ये है कि ये जो कमीशन के पैसे उगाहे जाते थे, ये कांग्रेस पार्टी के खाते में गए हैं. अलग-अलग चर्चाएं चल रही हैं. कहने वाले कहते हैं कि शराब घोटाले के पैसे की इसी मारा-मारी में यहां ढाई-ढाई साल मुख्यमंत्री पद वाला फॉर्म्यूला लागू नहीं हो पाया.’

इससे पहले पीएम मोदी ने उन कार्यकर्ताओं को भी श्रद्धांजलि दी, जिनकी रैली में आने के दौरान एक दुर्घटना में मौत हो गई. पीएम मोदी ने कहा, ‘मुझे पता चला कि आज सुबह यहां रैली में आ रहे छत्तीसगढ़ के तीन संतानों क एक बस हादसे में दुखद मौत हो गई. इस हादसे में कुछ लोग जख्मी भी हुए हैं. जिन लोगों का निधन हुआ है, मैं उन्हें अपनी श्रद्धांजलि देता हूं और जो लोग जख्मी हुए हैं उनके इलाज में भी हर संभव मदद की जा रही है.’

ADVERTISEMENT

छत्तीसगढ़ निर्माण में बीजेपी के योगदान की चर्चा की

पीएम मोदी ने इसके साथ ही कहा, ‘छत्तीसगढ़ वो राज्य है, जिसके निर्माण में भाजपा की प्रमुख भूमिका रही है. भाजपा ही छत्तीसगढ़ के लोगों को समझती है, उनकी जरूरतों को जानती है. इसलिए आज दिल्ली से भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ के तेज विकास के लिए पूरी ताकत लगा रही है. आज भी यहां के विकास के लिए 7000 करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है.’

कांग्रेस पर तंज कसते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, ‘दो साल बाद छत्तीसगढ़ के निर्माण के 25 साल होने जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ युवा ऊर्जा से भरा हुआ है और कहते हैं कि छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया. अगले 25 साल छत्तीसगढ़ के विकास के लिए अहम हैं. छत्तीसगढ़ के विकास के सामने एक बहुत बड़ा पंजा दीवार बनकर खड़ा हो गया है. यह कांग्रेस का पंजा है. यह पंजा आपका हक छीन रहा है, कांग्रेस के पंजे ने ठान लिया है कि वह छत्तीसगढ़ को लूट लूटकर बर्बाद कर देगा. गंगा जी की झूठी कसम खाने का पाप कांग्रेस ही कर सकती है. याद कीजिए गंगा जी को साक्षी मानकर इन्होंने एक घोषणापत्र जारी किया था. दावा किया था कि 10 दिन के भीतर ये कर देंगे, वो कर देंगे, तब कांग्रेस ने बड़ी बड़ी बातें की थीं. लेकिन आज उस घोषणा पत्र की याद दिलाते ही कांग्रेस की याददाश्त ही चली जाती है.’

ADVERTISEMENT

follow on google news
follow on whatsapp

ADVERTISEMENT