मंच के बाहर बैठ राजेश मूणत ने सुना PM मोदी का भाषण! कांग्रेस ने कहा- ये तो घनघोर बेइज्जती

ADVERTISEMENT

ChhattisgarhTak
social share
google news

इन दिनों छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री राजेश मूणत का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में राजेश मूणत मंच के बाहर बैठकर पीएम मोदी का भाषण सुनते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो पीएम मोदी के रायपुर दौरे के समय का बताया जा रहा है. पीएम ने पिछले शुक्रवार को रायपुर दौरे के दौरान छत्तीसगढ़ को 7600 करोड़ की सौगात दी. इसी दौरान राजेश मूणत मंच के बाहर बैठे दिखाई दिए. इसी दौरान जब राजेश मूणत का वीडियो वायरल हुआ, तो कांग्रेस ने इसे लेकर तंज कसा है. कांग्रेस ने इस मामले को राजेश मूणत की बेइज्जती करार दिया है.

बघेल सरकार के कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा ने कहा जो व्यक्ति 15 साल मंत्री रहा, उसकी इस तरह बेइज्जती नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा, ‘राजेश मूणत 15 साल मंत्री रहे. उनको मंच से बाहर बिठाना बहुत बड़ी बेइज्जती है. उनके परिवार पर क्या बीती होगी. उनकी पत्नी और उनके बच्चों पर क्या बीती होगी. राजेश मूणत को डरना नहीं चाहिए. मूणत के दुखी परिवार के साथ कांग्रेस पार्टी खड़ी है.’

सियासी गलियारों में चर्चा है कि राजेश मूणत ने पीएम मोदी की सभा के लिए पर्दे के पीछे खुद को झोंक दिया. रायपुर के साइंस कॉलेज में पीएम मोदी की सभा के लिए तीन डोम बनाए गए थे. सभा के लिए वॉटरप्रूफ पंडाल तैयार किया गया था, जिसकी पूरी जिम्मेदारी पूर्व मंत्री राजेश मूणत को दी गई थी. सभा के लिए भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी भी वो संभाल रहे थे. लेकिन जब पीएम भाषण देने पहुंचे तो वो खुद ही अलग-थलग होकर पीएम के भाषण सुनते दिखे.

ADVERTISEMENT

हालांकि, चर्चा ये भी है कि जब मूणत मंच पर बैठे तो एक सुरक्षाकर्मी के आने पर BJP प्रदेश प्रभारी ओम माथुर से उनकी बातचीत हुई. जिसके बाद वो मंच से उतरकर चले गए और एक खुले मंच पर बैठकर पीएम के भाषण सुनते दिखे. जिसे देख चर्चा तेज हो गई कि बीजेपी में पुराने नेताओं के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है. अब देखना ये होगा कि बीजेपी क्या सफाई पेश करती है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT