फिर कैसे कैसे जीतेंगे छत्तीसगढ़? कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने बताया ‘फॉर्म्युला’

ADVERTISEMENT

ChhattisgarhTak
social share
google news

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनावों और फिर इसके बाद लोकसभा चुनावों को लेकर सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस जहां सत्ता में वापसी के लिए रणनीति बना रही है, तो बीजेपी ने पीएम मोदी, अमित शाह समेत अपनी टॉप लीडरशिप को अब मैदान में उतार दिया है. ऐसे में कांग्रेस के सामने बड़ी चुनौती है कि क्या वह 2023 में सरकार रिपीट कर पाएगी? सवाल यह भी है कि 2024 के लोकसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस की क्या तैयारी है? ऐसे ही कुछ सियासी सवालों से रूबरू हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम. छत्तीसगढ़ Tak बैठक में मोहन मरकाम ने कांग्रेस की रणनीति पर विस्तार से बात की.

आप तो शिक्षक थे, राजनीति में कैसे एंट्री हुई?

इस सवाल के जवाब में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा, ‘स्टूडेंट जीवन से छात्रसंघ के माध्यम से राजनीति में जुड़ा रहा. लोगों की समस्याओं को करीब से देखा. हमें यह समझ में आया कि अगर लोगों की समस्याओं को दूर करना है तो राजनीति में आना होगा. मैं बस्तर से आता हूं. वहां शिक्षा, स्वास्थ्य से जुड़ी मूलभूत समस्याओं को दूर करने के लिए क्या करें, इसके लिए मैं शुरू से प्रयास करता रहा. इसी कारण मैं शिक्षा कर्मी वर्ग एक, वर्ग 2 के अलावा दूसरी शासकीय सेवाओं को छोड़कर 1990 में पार्टी के साथ जुड़ा. 2008, 2013 और 2018 में मुझे टिकट मिला. मैं दो बार से विधायक हूं. राजनीति में रहने से समस्याओं का निराकरण होता है, जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए मैंने राजनीति को चुना. आज मुझे गर्व होता है कि एक साधारण कार्यकर्ता को देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनने का मौका मिला.’

इस बार कांग्रेस को कैसे दिलाएंगे जीत, आगे का क्या प्लान है?

मोहन मरकाम ने कहा, ‘2019 के चुनाव के बाद तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीसीसी अध्यक्ष की खोज शुरू की. राहुल गांधी ने मुझे इंटरव्यू के माध्यम से प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बागडौर सौंपी. हमने छत्तीसगढ़ में कार्यकर्ताओं को एकजुट किया. छत्तीसगढ़ में 6 लाख पार्टी मेंबर थे, मेरे कार्यकाल में 19 लाख पार हुए. हमने 14-14 नगर निगम का चुनाव जीता.मिशन 2023 और 2024 को लेकर संगठन स्तर पर काफी काम हो रहा है. सारे बूथों को मजबूती दी जा रही है. पांचों संभाग में सफल सम्मेलन हुए.’

ADVERTISEMENT

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के साथ हुई पूरी बातचीत को यहां नीचे देखा जा सकता है

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT