Sukma Rape Case: BJP ने की SIT या CID से जांच कराने की मांग, कहा- कुछ अपराधियों का पकड़ा जाना बाकी

धर्मेंद्र सिंह

ADVERTISEMENT

ChhattisgarhTak
social share
google news

Sukma Rape Case- छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के एर्राबोर घटना के विरोध में मंगलवार को भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जिला बंद करवाया. साथ ही पीड़िता के परिवार को 50 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग की है. भाजपा ने रेप में शामिल सभी आरोपियों को पकड़ने और सरंक्षण देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

इस बंद को व्यापारी संघ का भी समर्थन मिला. भाजपा का कहना है कि इस मामले में और भी आरोपियों की गिरफ्तारी होनी है. छात्रा से दुष्कर्म के मामले में केवल एक आरोपी ही नहीं बल्कि और भी लोग संलिप्त हैं, लेकिन पुलिस इसकी निष्पक्ष जांच नहीं कर रही है और इस मामले में केवल एक आरोपी को ही गिरफ्तार किया गया है.

‘कुछ अपराधियों का पकड़ा जाना बाकी’

सुकमा जिले के बीजेपी अध्यक्ष धनीराम बारसे ने बताया कि बीते 22 जुलाई को कोंटा ब्लॉक के एर्राबोर में संचालित कन्या आवासीय विद्यालय (पोटाकेबिन) में एक नाबालिग छात्रा के साथ रेप हुआ था. इस मामले में घटना के पांच दिन बाद एक आरोपी माड़वी हिड़मा की गिरफ्तारी हुई. वो पोटाकेबिन में भृत्य का काम करने वाली महिला का पति है, लेकिन हमारी जानकारी के अनुसार, अभी भी इस मामले कुछ अपराधी गिरफ्तार किए जाने बाकी हैं. उनकी भी तत्काल गिरफ्तारी होनी चाहिए. बीजेपी जिलाध्यक्ष ने कहा कि कन्या आवासीय विद्यालय में सुरक्षा के नाम पर एक भी महिला गार्ड तैनात नहीं है, वहीं इस घटना की जांच के लिये SIT या CID से जांच करने की मांग करते है.

ADVERTISEMENT

क्या है मामला?

उल्लेखनीय है कि बस्तर संभाग के सुकमा जिले के एर्राबोर थाना क्षेत्र स्थित पोटाकेबिन छात्रावास में 22 जुलाई को छह साल की मासूम के साथ बलात्कार की घटना सामने आई थी। हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने 24 जुलाई को कार्रवाई की थी. अब इसी मामले में आज भाजपा ने सुकमा बंद का एलान किया.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT