टीएस सिंहदेव का शाह पर तंज- वे खुद आंक रहे हैं कि छत्तीसगढ़ में भाजपा कमजोर है
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर प्रदेश की सियासत तेज है. केन्द्रीय नेताओं के दौरों को लेकर सत्तारूढ़ कांग्रेस लगातार भाजपा पर…
ADVERTISEMENT

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर प्रदेश की सियासत तेज है. केन्द्रीय नेताओं के दौरों को लेकर सत्तारूढ़ कांग्रेस लगातार भाजपा पर हमलावर है. इस बीच उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने सोमवार को तंज कसते हुए कहा है कि वे (अमित शाह) खुद ही आंक रहे हैं कि राज्य में वे (भाजपा) कमजोर हैं.
मीडिया को दिए एक बायान में सिंहदेव ने कहा, “वह भाजपा के बड़े नेता माने जाते हैं. छत्तीसगढ़ में यह माना जा रहा है कि चुनाव में कांग्रेस की स्थिति सुदृढ़ है. बीजेपी को चुनौती मिल रही है तो उसको हर तरह के प्रयास करने पड़ेंगे. बाहर से आकर अगर काम करना पड़ रहा है तो वह राज्य में खुद ही आंक रहे हैं कि वे कमजोर हैं.”
उन्होंने आगे कहा कि यहां खड़गे जी और राहुल गांधी जी वैसा आकर यहां टाइम नहीं दे रहे. सोनिया जी भी बेंगलुरु गईं. यहां तो आकर वक्त नहीं दे रही हैं. प्रियंका गांधी और राष्ट्रीय स्तर के नेता उस स्तर पर नहीं आ रहे हैं. क्यों नहीं आए, क्योंकि यह सर्वे का आकलन है कि चुनाव मंऔ कांग्रेस को जनता का समर्थन मिलेगा.”
ADVERTISEMENT
सिंहदेव से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी अमित शाह के दौरे पर चुटकी ली थी. उन्होंने कहा, “मैंने बाबा साहब का बयान नहीं देखा लेकिन ये है कि वे बार बार जरूर आ रहे हैं, इसका मतलब है कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश के शीर्ष नेतुत्व में सब कुछ ठीक नहीं है, जो रात मे आते हैं और डण्डा चलाकर कर चले जाते हैं. कल हमने देखा कि ननकी राम कंवर को वापस भेज दिया गया है. ये आदिवासी नेता हैं जिनको पार्टी कार्यालय में घुसने नहीं दिया गया. यह एक आदिवासी का अपमान है.”
बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आगामी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए शनिवार शाम रायपुर पहुंचे थे. मंत्री शाह ने छत्तीसगढ़ के भाजपा नेताओं के साथ बैठक कर कई मुद्दों पर चर्चा की. केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ की सभी 90 विधानसभा सीटों की समीक्षा की है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT