CM भूपेश बघेल और रमन सिंह के बीच ट्विटर वॉर, एक-दूसरे पर साधा निशाना
चुनाव करीब आते ही छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले का मामला गरमा गया है. नेताओं के बीच बयानबाजी के बाद ट्विटर पर वॉर भी शुरू हो…
ADVERTISEMENT
चुनाव करीब आते ही छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले का मामला गरमा गया है. नेताओं के बीच बयानबाजी के बाद ट्विटर पर वॉर भी शुरू हो गया है. ये वॉर किसी और के बीच नहीं बल्कि सीएम और पूर्व सीएम के बीच शुरू हुआ. पहले सीएम भूपेश बघेल ने एक वीडियो शेयर किया और लिखा- जिन तीन डिस्टलर और अधिकारियों को नोटिस जारी किया गया है. रमन सिंह को बताना होगा कि उनका उन अधकारियों से क्या संबंध है.
भूपेश बघेल के इस ट्वीट पर रमन सिंह ने उन्हें आड़े हाथों लिया और ट्वीट करते हुए लिखा- ‘दाऊ भूपेश बघेल… अगर रमन सिंह का एक भी संबंध किसी भ्रष्टाचारी से मिल जाए तो कार्रवाई करने के लिए आपके हाथ में सत्ता है. लेकिन खुद के बारे में आपके क्या विचार हैं? आपके कलेक्टर, कारोबारी, अधिकारी और उपसचिव तक भ्रष्टाचार के बाद या तो जेल की रोटी तोड़ रहे हैं या आपके संरक्षण में पेशी काट रहे हैं. क्या इसके बाद भ्रष्टाचार में आपकी संलिप्तता पर कोई शक बचता है? जहां तक बात शराब घोटाले की है तो पहले ‘लूट के खाएंगे भाई-भाई, फिर वसूलेंगे पाई-पाई’ का ये झूठ का चूरन और नहीं बिकेगा, जब ED ने सब काले कारनामे उजागर कर दिए तब आपको कार्रवाई करने का होश आया है?’
दाऊ @bhupeshbaghel जी, डॉ रमन का एक भी संबंध किसी भ्रष्टाचारी से मिल जाये तो कार्रवाई करने के लिये आपके हाथ में सत्ता है लेकिन ख़ुद के बारे में आपके क्या विचार हैं?
आपके कलेक्टर, कारोबारी, अधिकारी और उपसचिव तक भ्रष्टाचार के बाद या तो जेल की रोटी तोड रहे हैं या आपके संरक्षण में… https://t.co/hbXjWHm8Ps
— Dr Raman Singh (@drramansingh) July 10, 2023
ADVERTISEMENT
बता दें कि जैसे जैसे चुनाव करीब आ रहे हैं. वैसे वैसे नेताओं के हमले तेज हो रहे हैं. पिछले दिनों पीएम मोदी रायपुर पहुंचे, तो उन्होंने शराब घोटाले को लेकर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा था. इसके बाद बीजेपी नेताओं ने भूपेश बघेल सरकार पर हमले तेज किए हैं. हालांकि भूपेश बघेल की तरफ से भी समय-समय पर पलटवार देखने को मिल रहा है. लेकिन अब देखना ये होगा कि शराब घोटाले को मोहरा बनाकर चुनावी स्टंट खेलना किस पार्टी के लिए फायदेमंद साबित होता है
ADVERTISEMENT