रायपुर: रमन सिंह बोले- हम पीएम मोदी के 9 साल के काम पर जनता से मांगेंगे वोट
छत्तीसगढ़ में अब विधानसभा चुनाव नजदीक हैं. इसे लेकर कांग्रेस और बीजेपी, दोनों ही दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गए हैं. दोनों दल एक दूसरे…
ADVERTISEMENT
छत्तीसगढ़ में अब विधानसभा चुनाव नजदीक हैं. इसे लेकर कांग्रेस और बीजेपी, दोनों ही दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गए हैं. दोनों दल एक दूसरे को सियासी तौर पर घेर रहे हैं. कांग्रेस ने पिछले दिनों टीएस सिंहदेव को डिप्टी सीएम बनाया, तो बीजेपी ने कहा कि आंतरिक संकट को दूर करने के लिए ऐसा किया गया. वहीं, कांग्रेस बीजेपी पर आरोप लगा रही है कि पार्टी बताए कि मुख्यमंत्री चेहरा कौन है. इसी क्रम में अब पूर्व सीएम डॉक्टर रमन सिंह ने कांग्रेस पर पलटवार किया है.
रमन सिंह ने कहा, ‘हमारे पास मुद्दे बहुत हैं. छत्तीसगढ के मुद्दे बहुत साफ हैं. चाहे रेत माफिया हो, शराब घोटाला हो, कोल घोटाला हो या चावल घोटाला, सूबे को माफिया राज मे बदल दिया है. मोदी सरकार के 10 साल पूरे हो जाएंगे. हम मोदी जी की उपलब्धी को लेकर जनता के पास तक जाएंगे.’
उधर सीएम भूपेश बघेल ने भी रमन सिंह पर निशाना साधा है. छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री ने कहा कि, ’15 साल के मुख्यमंत्री को बिल्कुल विपक्ष में धकेल दिया गया. नए चेहरे को अवसर दे नहीं रहे और प्रधानमंत्री के चेहरे में कर्नाटक में चुनाव लड़कर देख चुके, हिमाचल में लड़कर
देख चुके वहां की जनता ने स्वीकार नहीं किया, तो यह हो सकता नहीं. पहले 15 सीट थी अब 13 रह गए. भारतीय जनता पार्टी आज यहां झूठ बोल रही है इसलिए जनता स्वीकार नहीं कर रही.’
ADVERTISEMENT