अगर समान नागरिक संहिता लागू हुआ तब आदिवासी संस्कृति का क्या होगा: सीएम भूपेश बघेल

ChhattisgarhTak

ADVERTISEMENT

ChhattisgarhTak
social share
google news

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने समान नागरिक संहिता पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बयान के बाद सवाल किया कि यदि यह लागू हुआ तब आदिवासियों की संस्कृति और परंपराओं का क्या होगा.

प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को भोपाल में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक सभा को संबोधित करते हुए समान नागरिक संहिता की जोरदार वकालत की है. पीएम ने कहा कि संविधान में सभी नागरिकों के लिए समान अधिकार होने का भी उल्लेख है.

प्रधानमंत्री की टिप्पणी पर सीएम बघेल ने कहा, ‘आप (भाजपा) हमेशा हिंदू-मुस्लिम दृष्टिकोण से क्यों सोचते हैं? छत्तीसगढ़ में आदिवासी हैं. उनकी रूढ़ियों और उनके नियमों का क्या होगा, जिनके माध्यम से उनका समाज संचालित होता है. अगर समान नागरिक संहिता लागू हो गया, तो उनकी परंपरा का क्या होगा?’

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

उन्होंने कहा कि कई अन्य जातियां भी हैं जो अपने नियमों से चलती हैं और हमारा संविधान भी इसकी इजाजत देता है. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हमारा देश एक खूबसूरत गुलदस्ते की तरह है जिसमें विभिन्न धर्मों को मानने वाले, अलग-अलग भाषा बोलने वाले और विभिन्न संस्कृतियों का पालन करने वाले लोग हैं, हमें उन्हें भी देखना होगा.”

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT