Ajit Jogi Death Anniversary: और इस तरह राजनेता बन गए थे अजीत जोगी, जानें उनसे जुड़ीं खास बातें
छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी (Ajit Jogi) की बुधवार (29.05.2024) को पुण्यतिथि है. जानें जोगी से जुड़ीं दिलचस्प बातें...
ADVERTISEMENT
छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी (Ajit Jogi) की बुधवार (29.05.2024) को पुण्यतिथि है. जानें जोगी से जुड़ीं दिलचस्प बातें...
Ajit Jogi Death Anniversary: छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी (Ajit Jogi) की बुधवार(29.05.2024) को चौथी पुण्यतिथि है. छत्तीसगढ़ की राजनीति इस सियासी हस्ती के बगैर अधूरी है. अपने वक्त में वे सूबे की सियासत में सबसे पढ़े-लिखे नेता माने जाते थे. उनके विरोधी भी उनकी बुद्धिमत्ता को सराहते थे.
जोगी का जन्म 29 अप्रैल साल 1946 को हुआ था और 29 मई 2020 को उनका निधन हो गया था.
ऐसे थे छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री
अजीत जोगी ने साल 2000-2003 तक छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री होने का गौरव हासिल किया था. मुख्यमंत्री का जिम्मा संभालने से पहले भी वे कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे. वे बीई मैकेनिकल में गोल्ड मेडलिस्ट रहे, फिर रायपुर के इंजीनियरिंग कॉलेज में वे लेक्चरर रहे बाद में आईएएस, आईपीएस,कलेक्टर के तौर पर भी उन्होंने जिम्मेदारियां संभाली.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
कैसे हुआ निधन?
रायपुर में 29 मई साल 2020 को इलाज के दौरान, 74 साल के अजीत जोगी ने अंतिम सांस ली थी. उनके गले में गंगा इमली का बीज फंस गया था जिसके कारण उन्हें दिल का दौरा पड़ा और अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद भी उन्हें तीन बार दिल का दौरा पड़ा. उनके निधन के बाद ज्योतिपुर में उन्हें दफनाया गया, जहां उनकी समाधि स्थापित की गई है.
ADVERTISEMENT
किसके कहने पर राजनीति में आए जोगी?
प्रधानमंत्री राजीव गांधी के कहने पर साल 1986 में जोगी ने कलेक्टर का पद छोड़ा था. जिसके बाद वे साल 1986 से साल 1998 तक राज्यसभा के सदस्य बने और कांग्रेस में वे अलग-अलग पदों पर काम करते रहे.
कांग्रेस से हुए अलग, फिर बनाई नई पार्टी...
साल 2000-2003 तक मुख्यमंत्री पद संभालने के बाद वे विधानसभा के सदस्य रहे. लेकिन साल 2016 में कांग्रेस से बगावत कर उन्होंने अपनी अलग पार्टी “जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़” (JCCJ) बना ली.
ADVERTISEMENT