MLA संगीत सिन्हा के पति पर पत्रकार को अगवा कर मारपीट का आरोप, पहले महिला पार्षद से मारपीट मामले में हो चुका है केस

ChhattisgarhTak

ADVERTISEMENT

बालोद जिले में कांग्रेस के पूर्व विधायक और वर्तमान MLA संगीता सिन्हा के पति भैय्याराम सिन्हा एक के बाद विवादों में घिरे नजर आ रहे हैं.पहले भाजपा महिला पार्षद से मारपीट का मामला और अब एक आदिवासी पत्रकार को अगवा कर मारपीट करने का आरोप उनपर लगा है. ये पूरा मामला बीजेपी की महिला पार्षद के साथ हुई मारपीट से जुड़ा हुआ है.

social share
google news

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष में बैठी कांग्रेस सत्ता पक्ष बीजेपी सरकार पर लगातार निशाना साध रही है,लेकिन बालोद जिले में कांग्रेस के पूर्व विधायक और वर्तमान MLA संगीता सिन्हा के पति भैय्याराम सिन्हा एक के बाद विवादों में घिरे नजर आ रहे हैं.पहले भाजपा महिला पार्षद से मारपीट का मामला और अब एक आदिवासी पत्रकार को अगवा कर मारपीट करने का आरोप उनपर लगा है.गुरुर थाने में पीड़ित पत्रकार विनोद नेताम ने शिकायत दर्ज करवाई है और बताया कि भैयाराम सिन्हा के कुछ लोगों ने उन्हें पहले अगवा किया, फिर विधायक कार्यालय ले जाकर उनके साथ जमकर मारपीट की.पुलिस ने मामले में  पूर्व विधायक भैय्याराम सिन्हा समेत पांच लोगों के खिलाफ FIR तो दर्ज कर ली, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो हुई है.

दरअसल, ये पूरा मामला 12 जुलाई को हुई घटना से जुड़ा है, जहां गुरुर नगर में प्रशासन द्वारा 43 निर्माणाधीन कांप्लेक्स को अवैध बताकर बुलडोजर से तोड़ा जा रहा था, इस दौरान कुछ महिलाओं ने भाजपा की महिला पार्षद को घर से निकालकर मारपीट की थी.इसी मामले में पूर्व विधायक भैय्याराम सिन्हा पर भी महिला पार्षद से मारपीट का केस दर्ज हुआ था.

वहीं घटना के दौरान महिला पार्षद को घर से बाहर खींचकर निकालने वाली प्रेरण साहू ने भी थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी. उनका आरोप था कि घटना वाले दिन बीजेपी पार्षद के दामाद ने उनके साथ छेड़छाड़ की थी. पहले तो पुलिस ने महिला की रिपोर्ट दर्ज नहीं की, जिसके बाद कांग्रेस विधायक संगीता सिन्हा पांच घंटे तक थाने में धरने पर बैठ गई..जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज किया.लेकिन एक दिन बाद अब प्रेरणा साहू ने पार्षद के दामाद के खिलाफ केस वापस ले लिया है.

ADVERTISEMENT

यह भी देखे...

ADVERTISEMENT

पीड़ित विनोद नेताम ने बताया कि उन्होंने इसी मसले को अपने वेबसाइट पर छापा था, जिससे नाराज होकर संगीता सिन्हा के पति और पूर्व विधायक भैयाराम सिन्हा के लोगों ने उससे मारपीट की..यहां तक कि उनके बीवी- बच्चों को भी धमकी दी गई..

विधायक ने किया अपने पति का बचाव


बता दें एक हफ्ते पहले ही भाजपा महिला पार्षद से पिटाई के मामले में पूर्व विधायक भैय्याराम सिन्हा के खिलाफ केस दर्ज हुआ था और अब उनके खिलाफ दूसरी FIR दर्ज हो गई है....ऐसे में कांग्रेसी विधायक संगीता सिन्हा अपने पति के बचाव  में उतर आईं.विधायक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि उन्हें फंसाने की कोशिश  की जा रही है, इन सबके पीछे बीजेपी का हाथ है. 

ADVERTISEMENT

भाजपा ने घटना को शर्मसार करने वाला बताया 

इस पूरे मामले में अब बीजेपी कांग्रेस विधायक पर हमलावर है.भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य यशवंत जैन ने कहा कि ये घटना बालोद विधानसभा को शर्मसार करने वाली घटना है फिलहाल विधायक संगीता सिन्हा के खिलाफ बीजेपी को अच्छा मुद्दा मिल गया है.देखने वाली बात होगी कि इस मामले में आगे क्या नया मोड़ आता है.

बालोद से किशोर साहू की रिपोर्ट

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT