29 May 2024
Credit: Bing Image Creator
छत्तीसगढ़ कई रहस्यमयी चीजों के लिए मशहूर है. यहां तक कि सरगुजा जिले का एक खास पत्थर भी लोगों के लिए कौतूहल का विषय बन गया है.
Credit: Chhattisgarh Tourism
हम बात कर रहे हैं ठिनठिनी पत्थर की जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं.
Credit: Chhattisgarh Tourism
दरअसल, सरगुजा से 12 किलोमीटर दूर हवाई अड्डे से लगा छिंदकालो गांव के एक पत्थर से कई तरह की आवाजें आती हैं.
Credit: Chhattisgarh Tourism
यह पत्थर इतना मशहूर है कि लोग इस जगह को ठिनठिनी पत्थर के नाम से ही जानते हैं.
Credit: Bing Image Creator
ऐसे तो गांव में कई पत्थरों का समूह है लेकिन एक बड़ा सफेद रंग का पत्थर धातु कि तरह आवाज करता है.
Credit: Bing Image Creator
इसके पीछे के विज्ञान से अनजान गांव के लोग इसकी भगवान के रूप मे पूजा करते हैं और इसके समीप मंदिर भी स्थापित कर दिए गए हैं.
Credit: Bing Image Creator
अगर आप भी ठिनठिनी पत्थर की आवाज सुनना चाहते हैं तो छिंदकालो जाने का प्लान बना सकते हैं.
Credit: Bing Image Creator