Durg News: MLA रिकेश सेन की बड़ी चेतावनी- नेताओं का एक भी फोन आया तो चलेगा बुलडोजर…

रघुनंदन पंडा

ADVERTISEMENT

विधायक रिकेश सेन विधायक एक घटना से इतने आहत हुए की पुलिस के साथ मिल कर देर रात तक खुद पेट्रोलिंग करने लगे और दुकानदारों से हाथ जोड़ कर सहयोग करने की विनती करने लगे.

social share
google news

Chhattisgarh Bulldozer Action- छत्तीसगढ़ के दुर्ग (Durg News) जिले में भिलाई के छावनी थाना अंतर्गत कक्षा बारहवीं के एक  छात्र की हत्या की घटना को लेकर वैशाली नगर विधानसभा भाजपा विधायक रिकेश सेन (MLA Rikesh Sen) ने कड़ी चेतावनी दी है. विधायक ने कहा है कि ऐसे हत्या के अपराध करने वाले आरोपियों के घर अब उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के तर्ज पर बुलडोजर चलेगा. इसके लिए उन्होंने निगम प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

वैशाली नगर विधानसभा विधायक रिकेश सेन ने कहा कि 17 वर्षीय युवक शिवम साव के हत्यारों के घर पर उत्तरप्रदेश के योगी के तर्ज पर बुलडोजर चलेगा. साथ ही अब वैशाली नगर विधानसभा में किसी लड़की से छेड़छाड़ की घटना हुई, कोई भी अपराध करने वाला यदि नशे में मिला, एक भी चाकूबाजी की घटना हुई तो अपराधी ये जान लें कि अब उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा.

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

अपराधियों के परिजनों को भी चेतावनी

विधायक ने कहा कि अपराधियों के परिजन भी ऐसे अपराधों में उनका साथ दे रहे हैं, तो वे समझ लें कि यदि अपराध की ओर आप अपने बच्चों को प्रोत्साहित कर रहे हैं तो यह भी तय है कि आपने जो घर बनाया है वह भी अवैध निर्माण और कब्जायुक्त होगा, और जल्द ही ऐसे मकान चिन्हित कर उन पर बुलडोजर चलवाने की कार्रवाई की जायेगी.

‘जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों का भी वही हश्र होगा’

विधायक रिकेश सेन ने कहा, “पुलिस प्रशासन के साथ मैं स्वयं पेट्रोलिंग कर रहा हूँ और प्रयास होगा कि इस क्षेत्र के अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई हो. इस क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी समझ लें कि अगर उन्होंने अपराधियों को कोई संरक्षण दिया है या कोई अधिकारी अपराधियों के मनोबल को संरक्षण दे रहा है तो ऐसे जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों का भी वही हश्र होगा, जो अपराधियों के साथ होगा.”

ADVERTISEMENT

विधायक सेन ने लोगों से ऐलान करते हुए कहा कि इस क्षेत्र से अपराध को खत्म करने पर वो कोई भी कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने कहा कि वैशाली नगर की जनता ने मुझे भारी मतों से विजय दिलाई है, रोड और नाली बनाना ही विकास नहीं होता. वैशाली नगर विधानसभा अपराधमुक्त और शांतिमय वातावरण में विकास की नई गाथा बनेगा. ऐसा मैंने तय किया है. अपराधी अपराध से तौबा कर लें नहीं तो वैशाली नगर विधानसभा में रहना और घटनाएं करना उनके लिए काफी दुष्कर होने वाला है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT