Biz Deal: Apple Holiday Sale में धमाकेदार ऑफर! iPhone 17 Pro से MacBook M4 तक सबसे बड़ी बचत का मौका

Apple Festive Sale Offers: Apple की Holiday Festive Sale भारत में लाइव है और इस बार बैंक ऑफर्स, इंस्टेंट कैशबैक और फ्री सब्सक्रिप्शन ने डील्स को बेहद आकर्षक बना दिया है. MacBook M4, iPhone 17 Pro, iPad और Apple Watch पर मिलने वाले ऑफर्स साल खत्म होने से पहले खरीदने का बेहतरीन मौका देते हैं.

Amazing offers in Apple Holiday Sale!
Apple Holiday Sale में धमाकेदार ऑफर!
social share
google news

Biz Deal: भारत में एप्पल की सेल का इंतजार कर रहे लाेगों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, Apple की Holiday Festive Sale शुरू हो चुकी है. इस बार टेक खरीदारों के लिए डील्स, डिस्काउंट और कैशबैक का ऐसा कॉम्बो मिला है जिसने साल के अंत को और भी रोमांचक बना दिया है. Apple ने हमेशा की तरह अपनी प्राइसिंग स्ट्रैटेजी में सीधे कटौती नहीं की है. लेकिन बैंक ऑफर्स के जरिए ग्राहकों को हजारों रुपये बचाने का मौका दिया है. इसमें सबसे अच्छी बात ये सभी ऑफर्स Apple India की ऑफिशियल वेबसाइट पर लाइव हैं और चेकआउट पर अपने-आप लागू हो जाते हैं. यानी कोई कोड नहीं, कोई कूपन नहीं और कोई झंझट नहीं. आज के बिज डील में जानते हैं कि कौन सी डील आपके पैसे की असली वैल्यू देती है और किस प्रोडक्ट को खरीदना इस समय सबसे बेहतर फैसला हो सकता है.

सबसे पहले बात करते हैं MacBook Deals की. MacBook Air M4 की कीमत 99,900 रुपये मिल रहा है. अगर इसे ICICI, Axis और American Express कार्ड से खरीदते ही हैं तो इस पर सीधे 10,000 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक मिलेगा. इसका मतलब Air M4 अब सिर्फ 89,900 रुपये में पड़ता है. इतनी कम कीमत पर Apple का ताजा M4 चिप वाला MacBook मिलना वाकई एक बड़ी डील है. यही ऑफर MacBook Pro M4 सीरीज पर भी लागू है. चाहे 14-इंच वाला Pro लें या भारी-भरकम 16-इंच मॉडल. इन दोनों पर 10,000 रुपये का फायदा बिना किसी कूपन या प्रोमो कोड के सीधे चेकआउट में दिख जाता है. यानी pro-grade परफॉर्मेंस चाहिए तो ये सही समय है.

iPhone 17 Series पर लिमिटेड लेकिन असरदार ऑफर

अब बात करते हैं iPhone 17 Series की. यहां ऑफर थोड़ा लिमिटेड है लेकिन फायदा साफ दिख रहा है. iPhone 17 Pro पर 5,000 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक मिल रहा है. इसकी असली कीमत 1.34 लाख रुपये है. लेकिन बैंक ऑफर के बाद आप इसे 1.29 लाख के करीब ले आते हैं. बात दें कि iPhone 17 की यूनिट्स वेबसाइट पर काफी कम हैं और जिनके पास कार्ड नहीं है, उन्हें सिर्फ 1,000 रुपये की मिनी राहत ही मिलेगी. तुलना के लिए iPhone 16 और 16 Plus पर 4,000 रुपये का ऑफर है, लेकिन दिलचस्प बात ये है कि कई रिटेलर्स इन मॉडलों पर इससे भी ज्यादा छूट दे रहे हैं. यानी iPhone खरीदते समय थोड़ा ऑनलाइन और ऑफलाइन कंपैरिजन जरूर कर लें.

यह भी पढ़ें...

ये पढ़ें: Biz Deal: Airtel, Jio, BSNL के धांसू रिचार्ज प्लान! मिल रही है लंबी वैलिडिटी के साथ ज्यादा फायदा

Apple Watch और AirPods पर भी बढ़िया डिस्काउंट

अब अगर आप Apple Watch या AirPods जैसी वियरेबल्स और ऑडियो गैजेट्स के शौकीन हैं तो आपके लिए भी अच्छी खबर है. Apple Watch Series 11 पर 4,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट मिल रहा है. वही, जो लोग थोड़ा बजट-फ्रेंडली विकल्प चाहते हैं तो उनके लिए Watch SE 3 पर 2,000 रुपये का सीधा फायदा है. AirPods Pro 3 और नए AirPods 4 पर 1,000 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक मिल रहा है. छोटे डिस्काउंट लग सकते हैं. लेकिन Apple की प्राइसिंग को देखते हुए ये भी मनी-सेविंग डील है.

iPad खरीदने वालों के लिए भी शानदार ऑफर

iPad खरीदने वालों के लिए भी Apple ने अच्छे ऑफर्स रखे हैं. iPad Air के 11-इंच और 13-इंच के मॉडल पर 4,000 रुपये का कैशबैक उपलब्ध है. वहीं स्टैंडर्ड iPad और iPad Mini पर 3,000 रुपये तक का फायदा मिलता है. बड़ा स्क्रीन, नई चिप और अब डिस्काउंट यानी स्टूडेंट्स, क्रिएटर्स और ट्रैवल में iPad इस्तेमाल करने वालों के लिए यह एक अच्छी खरीद साबित हो सकती है.

ये पढ़ें: BIZ DEAL: स्कोडा कुशाक पर 3.25 लाख, होंडा एलिवेट पर 1.76 लाख की छूट, दिसंबर में SUVs कारों पर रिकॉर्ड डिस्काउंट

सिर्फ डिवाइस ही नहीं इस बार Apple सब्सक्रिप्शन बेनिफिट्स भी बांट रहा है. Apple Watch खरीदने पर ग्राहकों को तीन महीने का Apple Music बिल्कुल फ्री मिलता है. Apple India Online Store से कोई भी प्रोडक्ट खरीदते ही तीन महीने का Apple TV+ सब्सक्रिप्शन भी साथ आता है. मतलब सिर्फ डिवाइस ही नहीं Apple का पूरा इकोसिस्टम आपको शुरुआती महीनों तक बिना किसी अतिरिक्त खर्च के मिलता है.

साल खत्म होने से पहले अपग्रेड का बेस्ट मौका

कुल मिलाकर Apple की Holiday Sale सीधे डिस्काउंट वाली सेल नहीं है. लेकिन बैंक ऑफर्स और सब्सक्रिप्शन बेनिफिट्स को जोड़कर देखें तो कई प्रोडक्ट्स पर कीमतें काफी आकर्षक हो जाती हैं. इस सेल के असली शोस्टॉपर MacBook Air M4 और MacBook Pro M4  हैं. iPhone 17 Pro खरीदारों को भी सीधा फायदा मिलेगा और वियरेबल्स व iPads पर मिलने वाली छूट casual buyers के लिए बोनस की तरह है. अगर आप नए साल से पहले कोई Apple डिवाइस अपग्रेड करने की सोच रहे हैं, तो यह वह विंडो है जहां अच्छे कार्ड के साथ आप उत्पाद कम कीमत पर और Apple की सर्विसेज बिल्कुल फ्री में हासिल कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Biz Deal: सर्दियों विंटर सेल, हैवेल्स, उषा और बजाज के रूम हीटर पर धमाकेदार डील

    follow on google news