Chhattisgarh Election: राजनांदगांव में हुई सबसे ज्यादा वोटिंग, यहां समझें इसका मतलब...

ChhattisgarhTak

ADVERTISEMENT

छत्तीसगढ़ के तीन लोकसभा क्षेत्रों में दूसरे चरण के मतदान में 76.24 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. जानें किस सीट पर कितनी वोटिंग हुई.

social share
google news

Chhattisgarh Lok Sabha Election-  छत्तीसगढ़ के तीन लोकसभा क्षेत्रों में दूसरे चरण के मतदान में 76.24 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.

 

राज्य की मुख्य निर्वाचन अधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने एक बयान में कहा, "चुनाव के दूसरे चरण में शुक्रवार को कांकेर (अनुसूचित जनजाति-आरक्षित), राजनांदगांव और महासमुंद लोकसभा क्षेत्रों में मतदान हुआ. यह काफी हद तक शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ और इन तीन निर्वाचन क्षेत्रों में कुल मिलाकर 76.24 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

तीनों सीटों का मत प्रतिशत

राजनांदगांव निर्वाचन क्षेत्र में 77.42 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि महासमुंद में 75.02 प्रतिशत और कांकेर में 76.23 प्रतिशत मतदान हुआ.

2019 के लोकसभा चुनाव में इन तीन सीटों राजनांदगांव (76.04 फीसदी), महासमुंद (74.51 फीसदी) और कांकेर (74.27 फीसदी) पर 74.95 फीसदी मतदान हुआ था.

ADVERTISEMENT

 

किसकी चमकेगी किस्मत?

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राज्य के पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू सहित 41 उम्मीदवारों की किस्मत तीन सीटों पर ईवीएम में बंद हो गई, जहां मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच है.

सबसे अधिक 17 प्रतियोगी महासमुंद में हैं, उसके बाद 15 राजनांदगांव में और नौ प्रत्याशी कांकेर में हैं.

हाई-प्रोफाइल राजनांदगांव सीट पर भाजपा सांसद संतोष पांडेय और कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा विधायक भूपेश बघेल के बीच मुकाबला था.

सत्तारूढ़ भाजपा ने महासमुंद और कांकेर सीटों पर अपने मौजूदा सांसदों को हटा दिया है और क्रमशः पूर्व विधायक रूपकुमारी चौधरी और भोजराज नाग को मैदान में उतारा है.

विपक्षी कांग्रेस ने महासमुंद में राज्य के पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू और कांकेर सीट पर वरिष्ठ नेता बीरेश ठाकुर को मैदान में उतारा है. ठाकुर 2019 का लोकसभा चुनाव कांकेर से हार गए थे.

 

अब इन सीटों की बारी!

छत्तीसगढ़ में कुल 11 लोकसभा सीटें हैं और तीन चरणों में लोकसभा चुनाव हो रहे हैं.

राज्य में तीसरे चरण में 7 मई को कोरबा, रायपुर, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा (एससी), दुर्ग, सरगुजा (एसटी) और रायगढ़ (एसटी) सहित कुल सात सीटों पर मतदान होना है.

नक्सल प्रभावित बस्तर लोकसभा क्षेत्र के लिए पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान हुआ था और इसमें 68.30 प्रतिशत मतदान हुआ था.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT