CG News LIVE- अब समोसे वाले ने बढ़ा दी भूपेश बघेल की टेंशन; सांय-सांय पर पर मचा बवाल
पढ़ें छत्तीसगढ़ की राजनीति में क्या कुछ चल रहा है और आपके आस-पास का क्या हाल है? पढ़ें प्रदेश की बड़ी खबरें-
ADVERTISEMENT
CG News LIVE- लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर छत्तीसगढ़ में सियासी माहौल गरम है. वहीं अब गरमागरम समोसे बेचने वाले ने कांग्रेस नेता भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) की टेंशन बढ़ा दी है. इसके अलावा प्रदेश में सांय-सांय को लेकर भी सियासी बवाल जारी है. पढ़ें छत्तीसगढ़ की राजनीति में क्या कुछ चल रहा है और आपके आस-पास का क्या हाल है? पढ़ें प्रदेश की बड़ी खबरें-
लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।
- 02:02 PM • 29 Mar 2024
CG News LIVE- सीएम साय ने दिया बघेल और कांग्रेस को जवाब
CG News LIVE- कांग्रेस के आरोपों पर सीएम विष्णुदेव साय ने जवाब दिया. उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा- कुछ लोग दुष्प्रचार कर रहे हैं कि पीडीएस संबंधित पिछली सरकार की योजनाओं को बंद कर दिया गया है.... पहली बात तो यह है कि पिछली सरकार ने पूर्ववर्ती भाजपा सरकार की जन हितैषी योजनाओं का ही नाम बदलकर उसे आगे बढ़ाया था... पीडीएस से संबंधित सभी लाभ यथावत जारी हैं...
- 02:00 PM • 29 Mar 2024
CG News LIVE- सांय-सांय को लेकर भिड़ गए बघेल और सीएम साय
CG News LIVE- लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस एक्शन मोड में है. पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया. कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी सरकार ने मुफ्त राशन की योजना को बंद कर दिया है, जिसका सीधा असर प्रदेश की गरीब जनता पर पड़ रहा है. वहीं कांग्रेस के दावों को सीएम विष्णुदेव साय ने झूठा बताते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है. दरअसल पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने अपने X हैंडल पर लिखा- कैसे सब कुछ बंद हो रहा है साँय साँय
7 किलो चावल हुआ बंद
नमक हुआ बंद
चना हुआ बंद
देखें बदला हुआ राशनकार्ड…
इसे लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने भी बघेल पर परोक्ष रूप से बड़ा हमला बोला.
- 01:55 PM • 29 Mar 2024
CG News LIVE- राजनांदगांव लोकसभा सीट पर मुकाबला रोचक, समोसे वाले ने कह दी बड़ी बात
CG News LIVE- अजय पाली ने बताया कि गरीब और मजबूर तबके के वर्ग के लोगों को अपना काम करवाने के लिए नेताओं के चक्कर काटने पड़ते हैं, जिससे वह बेहद आहत हैं. वहीं नेताओं की चिकनी-चुपड़ी बातों और वादों से परेशान होकर वह चुनावी रण में कूदे हैं. उन्होंने कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और भाजपा के मौजूदा सांसद एवं पार्टी प्रत्यासी संतोष पाण्डे सहित अन्य पार्टीयो को कड़ी टक्कर देने की भी बात कही है. उन्होंने बताया कि वह समोसा बेचने का काम करते हैं जिसे उनके परिवार का जीवन यापन होता है. उन्होने बताया कि जैसे ही दुकान खोला और अखबार देखा तो पता चला कि 28 मार्च से लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन भरा जायेगा तो मैं राजनांदगांव कलेक्टर कार्यालय पहुंचा और 25000 रु जमा कर नामांकन फॉर्म खरीदा.
- 01:42 PM • 29 Mar 2024
CG News LIVE- अब समोसे वाले ने बढ़ा दी भूपेश बघेल की टेंशन, राजनांदगांव में होगी कड़ी टक्कर
CG News LIVE- लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. चार अप्रैल तक नामांकन की प्रक्रिया होगी. इस बीच राजनांदगांव से अजय पाली ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. अजय पाली समोसा बेचकर अपना जीवन यापन करते हैं. बता दें कि इस सीट से पूर्व सीएम भूपेश बघेल कांग्रेस की ओर से प्रत्याशी हैं जबकि बीजेपी के मौजूदा सांसद संतोष पांडेय भी दोबारा यहां से चुनाल लड़ रहे हैं.
ADVERTISEMENT