Janjgir Loksabha Seat: जांजगीर में शिवकुमार डहरिया और कमलेश जांगड़े के बीच कड़ा मुकाबला, कौन मारेगा बाजी?

ChhattisgarhTak

ADVERTISEMENT

जांजगी सीट में इस बार जबरदस्त मुकाबला होने जा रहा है. कांग्रेस की तरफ से पूर्व मंत्री शिवकुमार डहरिया और बीजेपी की तरफ से कमलेश जांगड़े चुनावी मैदान पर हैं. अनुसूचित जाति यानी SC वर्ग के लिए आरक्षित जांजगीर चांपा सीट के अंदर 8 विधानसभा सीट आते है.

social share
google news

Janjgir Champa Seat: जांजगीर सीट में इस बार जबरदस्त मुकाबला होने जा रहा है. कांग्रेस की तरफ से पूर्व मंत्री शिवकुमार डहरिया और बीजेपी की तरफ से कमलेश जांगड़े चुनावी मैदान पर हैं. अनुसूचित जाति यानी SC वर्ग के लिए आरक्षित जांजगीर चांपा सीट के अंदर 8 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. इन सभी 8 सीटों पर फिलहाल कांग्रेस का कब्जा है. लेकिन पिछले तीन बार से बीजेपी यहां से लगातार चुनाव जीतते आ रही है.

जांजगीर सीट पर कांग्रेस ने शिवकुमार डहरिया पर भरोसा जताते हुए टिकट दिया है.1989 नवासी में उन्होंने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की. डहरिया 1990 में राजीव गांधी के निर्देश में बीजेपी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए वो जेल भी गए. अविभाजित मध्यप्रदेश में वे युवा कांग्रेस के महामंत्री सहित कई पदों में रहे. साल 2000 में उन्हें राज्य मंत्री का दर्जा मिला. इसके बाद 2003 और 2008 में वो आरंग से चुनाव जीतकर विधायक बने. 2009 में उन्होंने जांजगीर सीट से ही लोकसभा चुनाव लड़ा था लेकिन हार गए. इसके बाद 2018 में वो फिर से आंरग से चुनाव जीतकर भूपेश सरकार में नगरीय प्रशासन मंत्री रहे.लेकिन 2023 के विधानसभा चुनाव में वो अपनी सीट नहीं बचा पाए. ऐसे में पार्टी ने उन्हें जांजगीर सीट से मौका दिया है.

वहीं बीजेपी ने एक नए चेहरे को मौका दिया है. सीटिंग सांसद गुहाराम अजगले का टिकट काटकर पार्टी ने कमलेश जांगड़े पर भरोसा जताया है. कमलेश सक्ति विधानसभा के मसनिया खुर्द की दो बार सरपंच रह चुकी हैं और वर्तमान में वो सक्ति जिला बीजेपी मोर्चा की अध्यक्ष हैं. सरपंच रहते उनके पहले कार्यकाल में कलेक्टर से वो सर्वश्रेष्ठ सरपंच के रुप में सम्मानित हो चुकी हैं. उन्होंने 2015 से 2020 तक प्रदेश महिला मोर्चा में विशेष आमंत्रित सदस्य औऱ सरगुजा जिला में जिला प्रभारी का दायित्व निभाया. जांगड़े साल 2020 में जांजगीर-चांपा में भाजपा जिला उपाध्यक्ष रहीं. वे जनवरी 2023 से महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष हैं.
 

चलिए थोड़ा जांजगीर सीट का थोड़ा समीकरण समझ लेते हैं. जांजगीर लोकसभा क्षेत्र के अंदर 8 विधानसभा सीट आती हैं, जिनमें अकलतरा, जाजंगीर-चांपा, सक्ती, चंद्रपुर, जैजैपुर, पामगढ़, बिलाईगढ़ और कसडोल शाामिल है. 2023 के विधानसभा चुनाव में जांजगीर लोकसभा क्षेत्र की सभी आठों सीटों पर कांग्रेस ने बाजी मारी थी.यहां बीजेपी का खाता तक नहीं खुल पाया.ऐसे में भाजपा का इस सीट पर विशेष फोकस है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जांजगीर से ही लोकसभा चुनाव के लिए शंखनाद किया था. जांजगीर सीट का पूरा समीकरण समझने के लिए देखें ये वीडियो. 

ADVERTISEMENT

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT