Lok Sabha Elections: कांग्रेस का 4 बड़े चेहरों पर दांव, बिलासपुर-कांकेर में होगा खेला?

ChhattisgarhTak

ADVERTISEMENT

कांग्रेस ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ की बाकि चार लोकसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की. देखें पार्टी ने किन बड़े चेहरों पर दांव खेला है.

social share
google news

Congress Candidates List- कांग्रेस ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ की बाकि चार लोकसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की. सूची में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच का सामना कर रहे एक विधायक और दो महिला प्रत्याशियों का नाम शामिल है.

इसके साथ ही मुख्य विपक्षी दल ने राज्य की सभी 11 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है, जहां अप्रैल-मई में तीन चरणों में मतदान होगा. बीजेपी ने भी राज्य में अपने सभी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.

देवेंद्र यादव समेत 4 चेहरों पर कांग्रेस को भरोसा

कांग्रेस के चार उम्मीदवार देवेन्द्र सिंह यादव (बिलासपुर), बिरेश ठाकुर (कांकेर-अनुसूचित जनजाति आरक्षित), शशि सिंह (सरगुजा-एसटी) और डॉ मेनका देवी सिंह (रायगढ़-एसटी) हैं. कांग्रेस के 11 उम्मीदवारों में एक मौजूदा सांसद समेत तीन महिलाएं शामिल हैं.

ADVERTISEMENT

यह भी देखे...

ADVERTISEMENT

 

ईडी जांच का सामना कर रहे हैं यादव

दूसरी बार विधायक बने देवेंद्र यादव विधानसभा में दुर्ग जिले की भिलाई नगर सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं. यादव कथित कोयला लेवी घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी हैं, जिसकी जांच ईडी कर रही है. राज्य के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने भी इस साल जनवरी में ईडी द्वारा प्रस्तुत एक रिपोर्ट के आधार पर कथित कोयला लेवी घोटाले में एक मामला दर्ज किया था जिसमें यादव को आरोपी के रूप में नामित किया गया है.

ADVERTISEMENT

 

कांकेर में कमाल करेंगे बिरेश?

बिरेश ठाकुर ने 2019 में कांकेर से लोकसभा चुनाव लड़ा था लेकिन नाकाम रहे थे. तब वह भाजपा के मोहन मंडावी से 6,914 वोटों के मामूली अंतर से हार गए थे. ठाकुर के पिता स्वर्गीय सत्यनारायण सिंह ठाकुर 1972-1977 तक कांकेर के भानुप्रतापपुर से कांग्रेस विधायक थे.

कौन हैं शशि सिंह?

शशि सिंह सूरजपुर जिला पंचायत की सदस्य हैं. उनके पिता स्वर्गीय तुलेश्वर सिंह ने छत्तीसगढ़ में अजीत जोगी के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार (2000-2003) में मंत्री के रूप में कार्य किया था.

राजपरिवार से हैं मेनका देवी सिंह

मेनका देवी सिंह पूर्व सारंगढ़ राजपरिवार से हैं. वह राजा नरेशचंद्र सिंह की बेटी हैं, जिन्होंने अविभाजित मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया था. उनकी बहनें स्वर्गीय रजनी देवी सिंह और पुष्पा देवी सिंह अतीत में कांग्रेस की लोकसभा सांसद रह चुकी हैं. मेनका देवी सिंह की एक और बहन कमला देवी सिंह 18 साल तक विधायक रही हैं.

 

तीन चरणों में होंगे चुनाव

छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल और 7 मई को लोकसभा चुनाव होंगे और वोटों की गिनती 4 जून को होगी. अकेले नक्सल प्रभावित बस्तर (अनुसूचित जनजाति) निर्वाचन क्षेत्र में आम चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा और चरण के लिए नामांकन 20 मार्च से शुरू होगा.

तीन निर्वाचन क्षेत्रों - कांकेर (एसटी), राजनांदगांव और महासमुंद - में 26 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान होगा, जबकि शेष सात - सरगुजा (एसटी), रायगढ़ (एसटी), जांजगीर-चांपा (एससी), रायपुर, दुर्ग, कोरबा और बिलासपुर में 7 मई को वोट डाले जाएंगे.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT