गोरखपुर: सुहागरात पर भड़की दुल्हन, अगले ही दिन दूल्हे का करा दिया मेडिकल टेस्ट, तलाक तक पहुंचा मामला

Uttar Pradesh viral case: गोरखपुर में धूमधाम से हुई एक शादी अगले ही दिन टूटने की कगार पर पहुंच गई. यहां सुहागरात की रात दुल्हन ने दूल्हे पर शारीरिक अक्षमता का गंभीर आरोप लगाया. अब मामला दोनों परिवारों में तनाव का कारण बन गया और पंचायत तक पहुंच गया. मेडिकल टेस्ट होने के बाद विवाद और गहरा गया. दुल्हन पक्ष ने इसे धोखाधड़ी बताते हुए तलाक की मांग तेज कर दी.

The bride got angry on the wedding night (symbolic picture)
सुहागरात पर भड़की दुल्हन (सांकेतिक तस्वीर)
social share
google news

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक युवती की शादी धूमधाम से एक युवक से हुई. दोनों परिवार इस नए रिश्ते को लेकर बेहद खुश थे. दुल्हन भी अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत का बेसब्री से इंतजार कर रही थी. शादी हुई और फिर इसे बाद आई सुहागरात वाली रात.लेकिन इस रात दुल्हन के सामने दूल्हे को लेकर ऐसा राज खुला कि वो हैरान रह गई. अगले ही दिन मामला तलाक तक जा पहुंचा. दुल्हन के पिता ने आरोप लगाया है कि ये शादी धोखा देकर की गई है.

यह मामला गोरखपुर जिले के सहजनवा थाना क्षेत्र है. यहां एक दुल्हन ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए है. पत्नी का कहना है कि उसका पति शारीरिक रूप से अक्षम है. इसको लेकर बकायदा दूल्हे का मेडिकल टेस्ट भी करवाया गया. अब मामले में दुल्हन के परिवार तक जा पहुंचा है. दुल्हन के पिता ने थाने में मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई है. इसके बाद से ये मामले की हर तरफ चर्चा हो रही है.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, गोरखपुर में एक युवक की शादी बेलीपार क्षेत्र की रहने वाली युवती से धूमधाम से हुई. दूल्हा बीटेक पास है किसी प्राइवेट कंपनी में नौकरी भी करता है. शादी हाेने तक सब कुछ सही था, दूल्हा-दुल्हन सहित दोनों परिवार के सभी लाेग बहुत खुश थे. दुल्हन विदा होकर ससुराल आ गई. अब आई सुहागरात की रात, ऐसे में दोनाें कमरे में चले गए. लेकिन सुहागरात के वक्त दुल्हन भड़क गई. उसका आरोप था कि उसका पति  शारीरिक रूप से अक्षम है. मामला दोनों परिवारों तक पहुंचा तो इससे तनाव बढ़ गया और तलाक की बाद हाेने लगी.

यह भी पढ़ें...

ये पढ़ें: शादी की फर्स्ट नाइट पर दुल्हन ने किया ऐसा काम कि दूल्हा पहुंच गया थाने, बिजनौर का हैरान करने वाला मामला

दूल्हे का करवाया गया मेडिकल टेस्ट

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि दोनों परिवारों को बुलाकर दो दिनों से लगातार पंचायत कराई गई. लेकिन इसके बावजूद भी कोई समाधान नहीं निकला. इस बीच दोनों परिवारों की सहमति से दूल्हे का मेडिकल टेस्ट करवाया गया. लेकिन मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद दुल्हन पक्ष के लोगों ने तलाक की मांग और तेज कर दी है. फिलहाल सहजनवा थाने की पुलिस ने इस मेडिकल रिपोर्ट की पुष्टि और उसकी वैधता को जांच के लिए भेज दिया है.

ये पढ़ें: मेरठ: सुहागरात पर दूल्हा हुआ फरार...5 दिन बाद हरिद्वार में मिला तो बताई ये हैरान करने वाली वजह

पुलिस ने क्या कहा?

सहजनवा थाना प्रभारी महेश चौबे ने बताया कि बेलीपार क्षेत्र के एक व्यक्ति जो अपनी बेटी की शादी हमारे सहजनवा थाना क्षेत्र में किए हैं दूल्हे की शारीरिक क्षमता संबंधी शिकायत दर्ज करवाई है. दोनों पक्षों के बीच बातचीत लगातार चल रही है. प्रभारी का अगर सहमति बनती है तो ठीक है और सहमति नहीं बनती है तो पुलिस इस पर कानूनी कार्रवाई जरूर करेगी.

ये भी पढ़ें: पहले मांगी न्यूड फोटो, फिर कहा 5 तरह से बनाओ पॉर्न वीडियो...पुलिस ने बताया तो आरोपी का नाम तो युवती रह गई दंग

    follow on google news