दिल्ली से भोपाल तक बढ़ाई गई एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा, क्या होने वाला है?

भोपाल और दिल्ली में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के आवास की सुरक्षा गृह मंत्रालय के इनपुट के बाद बढ़ा दी गई है और उनके बंगले के बाहर कड़ी बैरिकेडिंग की गई है. इस अचानक बढ़ी सुरक्षा के बाद राजनीतिक गलियारों में उनके भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं.

शिवराज सिंह चौहान के ‘मामा के घर’ पर बढ़ी कड़ी सुरक्षा
शिवराज सिंह चौहान के ‘मामा के घर’ पर बढ़ी कड़ी सुरक्षा
social share
google news

केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के भोपाल स्थित आवास के बाहर अचानक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर दी गई है. राजधानी भोपाल के लिंक रोड नंबर-1 पर मौजूद उनके बंगले पर चारों तरफ से बैरिकेडिंग कर दी गई है. पहले जहां आम लोग आसानी से यहां तक पहुंच जाते थे, अब वहां पुलिस का सख्त पहरा दिख रहा है. 

जानकारी के मुताबिक, गृह मंत्रालय की ओर से मिले इनपुट के बाद यह फैसला लिया गया है. इसके बाद न केवल भोपाल बल्कि दिल्ली में स्थित शिवराज सिंह चौहान के सरकारी आवास की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. बंगले के बाहर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और हर आने-जाने वाले पर कड़ी नजर रखी जा रही है. 

प्रशासनिक और सुरक्षा कारणों से उठाया गया कदम

मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह कदम पूरी तरह प्रशासनिक और सुरक्षा कारणों से उठाया गया है. अधिकारियों ने साफ किया कि एहतियात के तौर पर बैरिकेडिंग की गई है, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से बचा जा सके. हालांकि, सुरक्षा बढ़ाने की ठोस वजहों को लेकर आधिकारिक तौर पर ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है. 

यह भी पढ़ें...

‘मामा का घर’ वह जगह मानी जाती रही है, जहां आम लोग अपनी समस्याएं और शिकायतें लेकर पहुंचते थे. शिवराज सिंह चौहान लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहे हैं और अब वे विदिशा से सांसद होने के साथ केंद्रीय मंत्री भी हैं.  उनकी पहचान एक ऐसे नेता की रही है जो सीधे जनता से मिलते-जुलते रहे हैं. ऐसे में उनके आवास पर पहली बार इतनी सख्त बैरिकेडिंग देखी जा रही है. 

कल रात से की गई बैरिकेडिंग

बताया जा रहा है कि बैरिकेडिंग कल रात से की गई है. उसी समय शिवराज सिंह चौहान भोपाल पहुंचे थे. इसके साथ ही पूरे इलाके में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर तैनात हैं. पहले गेट से लेकर अंदरूनी हिस्से तक सुरक्षा को कई स्तरों में मजबूत किया गया है ताकि कोई भी बिना अनुमति अंदर न जा सके.

इस सुरक्षा व्यवस्था के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि कहीं इसका संबंध किसी बड़े राजनीतिक फैसले से तो नहीं है. कुछ लोग यह भी अटकलें लगा रहे हैं कि शिवराज सिंह चौहान को बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जा सकता है. वहीं कुछ का मानना है कि हाल के राजनीतिक माहौल और संभावित विरोध-प्रदर्शनों को देखते हुए सुरक्षा बढ़ाई गई है.

फिलहाल पुलिस और प्रशासन यही कह रहे हैं कि यह पूरी व्यवस्था सुरक्षा को ध्यान में रखकर की गई है. असली वजह क्या है और आगे क्या होने वाला है, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा. लेकिन इतना तय है कि शिवराज सिंह के घर के बाहर बढ़ी बैरिकेडिंग ने प्रदेश की राजनीति में हलचल जरूर पैदा कर दी है.

ये भी पढ़ें: Taxi से मंदिर पहुंचे फिर पति-पत्नी ने बनाए शारीरिक संबंध, गुना में अश्लील हरकत करने वाले कपल की कहानी पता चली!

    follow on google news