CG Lok Sabha Election 2024: राजनांदगांव में किसानों ने किया बड़ा खेल! किसको मिला बड़ा फायदा?

परमानंद रजक

ADVERTISEMENT

छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों में एक बहुचर्चित सीट राजनांदगांव को लेकर सबकी दिलचस्पी है. यहां कांग्रेस उम्मीदवार पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और बीजेपी प्रत्याशी संतोष पांडेय के बीच सीधी टक्कर थी. अब वोटिंग के बाद क्या कह रहे हैं यहां के किसान? देखें राजनांदगांव से चौपाल-

social share
google news

CG Lok Sabha Election 2024: छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों में एक बहुचर्चित सीट राजनांदगांव (Rajnandgaon Lok Sabha Seat) को लेकर सबकी दिलचस्पी है. यहां कांग्रेस उम्मीदवार पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) और बीजेपी प्रत्याशी संतोष पांडेय के बीच सीधी टक्कर थी. अब वोटिंग के बाद क्या कह रहे हैं यहां के किसान? देखें राजनांदगांव से चौपाल-

किसानों का कहना है कि जो काम भूपेश बघेल ने यहां किया वो तो केन्द्र की मोदी सरकार भी नहीं कर पाई. रमन सरकार का बकाया बोनस आनन-फानन में दिया, इसके लिए सर्वे तक नहीं कराया गया. किसानों ने दावा किया कि भूपेश बघेल ने किसानों को नया दिशा दिया. जबकि संतोष पाण्डेय नजर नहीं आये. किसानों ने कहा कि भूपेश बघेल को सांसद के रुप मे देखना चाहते हैं. भूपेश बघेल अपने आप मे गारंटी हैं. उन्होंने कहा, कका रिहिस तव सब कुछ होत रहिस, कका ह मोर धान के मूल्य ल बढ़ाइस हे.

एक किसान ने कहा कि भूपेश बघेल का जोर है. भूपेश बघेल ने किसानों का कर्जा माफ किया था. 2500 रु में धान की खरीदी की थी. संतोष पांडेय निष्क्रिय रहे. मोदी की गारंटी मे सौर ऊर्जा योजना पहले भी लागू था. केन्द्र की योजना प्रदेश में नजर नही आ रही है.

ADVERTISEMENT

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT