Delhi Weather Update: भीषण ठंड और घने कोहरे के बीच दिल्ली में दम घोंट रही हवा, AQI 400 के पार, जानें 10 जनवरी का वेदर रिपोर्ट
Delhi Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में भीषण ठंड, घना कोहरा और जहरीली हवा ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. 10 जनवरी को कई इलाकों में मध्यम से घना कोहरा छाने की संभावना है, जिससे विजिबिलिटी 200 मीटर से नीचे जा सकती है. AQI 400 के पार पहुंचने से हवा बेहद खराब श्रेणी में बनी हुई है. जानिए आज के मौसम से लेकर आने वाले दिनों का पूरा अपडेट.

Delhi Weather Today: दिल्ली-NCR में लोग अब मौसम की मार से काफी परेशान हो गए है. पश्चिमी विक्षोभ और पछुआ हवाओं के असर से दिल्ली और आसपास के इलाकों में ठंड, घना कोहरा और बेहद खराब वायु गुणवत्ता लोगों की मुश्किलें बढ़ा रही है. दिल्ली के कई इलाकों में AQI फिर से 400 पार पहुंच गया है जिससे की लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसी बीच मौसम विभाग ने ताजा अपडेट जारी किया है. IMD के मुताबिक, 10 जनवरी को भी मौसम का मिजाज राहत देने वाला नहीं है. सुबह के वक्त कई इलाकों में मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की संभावना है, जिससे विजिबिलिटी बेहद कम रह सकती है.
पिछले 24 घंटों का हाल
बीते 24 घंटों के दौरान दिल्ली में मौसम ठंडा बना रहा. सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से करीब 2.3 डिग्री कम रहा. अधिकतम तापमान 19.7 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा. कुछ इलाकों में बहुत हल्की बारिश या बूंदाबांदी भी दर्ज की गई. सुबह के समय कोहरा था लेकिन बारिश के बाद कोहरा छंट गया जिससे की कई इलाकों में विजिबिलिटी बढ़ गई. हालांकि इस दौरान हवाएं चली जिसकी वजह से तापमान में कोई खास बदलाव नहीं देखने को मिला.
10 जनवरी को कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार 10 जनवरी को दिल्ली-एनसीआर में आसमान मुख्य रूप से साफ रहेगा, लेकिन सुबह के समय कई इलाकों में मध्यम से घना कोहरा छाने की संभावना है. कुछ स्थानों पर घना कोहरा भी देखने को मिल सकता है, जिससे विजिबिलिटी 200 मीटर से नीचे जा सकती है. वहीं अगर तापमान की बात करें तो दिन के समय अधिकतम तापमान 16 से 18 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 5 से 7 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. साथ ही उत्तर-पश्चिमी हवाएं 10–15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं.
यह भी पढ़ें...
मौसम विभाग ने 10 जनवरी को उत्तर, उत्तर-पश्चिम, पश्चिम, मध्य, पूर्व, शाहदरा, दक्षिण और दक्षिण-पश्चिम दिल्ली समेत गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम रहने की चेतावनी दी है.
वायु गुणवत्ता का हाल
दिल्ली की हवा बेहद जहरीली बनी हुई है. 9 जनवरी शाम 7 बजे तक कई इलाकों में AQI 400 के पार पहुंच गया है, जो बहुत गंभीर कैटेगरी में आता है.
- नेहरू नगर- AQI 427
- आनंद विहार- AQI 426
- ओखला फेज-2- AQI 417
- पटपड़गंज- AQI 411
- आर.के. पुरम- AQI 408
- विवेक विहार- AQI 396
- सीरी फोर्ट- AQI 394
- द्वारका सेक्टर-8- AQI 385
- जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम- AQI 375
- चांदनी चौक- AQI 367
- पंजाबी बाग- AQI 367
आने वाले दिनों का मौसम
IMD के मुताबिक अगले 4 दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. इसके बाद तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी संभव है. हालांकि 11 और 12 जनवरी को अधिकतम तापमान सामान्य से काफी नीचे रह सकता है. अगले कई दिनों तक सुबह के समय घना से मध्यम कोहरा की स्थिति बनी रह सकती है, जबकि आसमान ज्यादातर साफ या आंशिक रूप से बादलों से ढका रहेगा.










