Shridhar Vembu को मिला तगड़ा झटका, Zoho का बड़ा है विवाद! | Charchit Chehra

Video Thumbnail

ADVERTISEMENT

Shridhar Vembu, Zoho, Pramila Shrinivasan, Divorce, Charchit Chehra

social share
google news

आज चर्चित चेहरा में जिस शख्स की बात हम करने जा रहे हैं वो तमिलनाडु में चेन्नई के एक छोटे से गांव माथलमपराई में रहता है, नाम है श्रीधर वेंबू... जोहो के फाउंडर श्रीधर वेंबू की कहानी गांव से अमेरिका पहुंचने, अमेरिका से गांव लौटने, अरबपति बनने और अरबपति बनकर डाउन टू अर्थ रहने की है... किसी विला, मेंशन में नहीं, गांव के छोटे से घर में रहते हैं... लक्जरी कार तो छोड़िए, किसी कार से भी नहीं चलते, इलेक्ट्रीकल थ्री वीलर या सायकिल से चलते हैं... वो भी तब जब अरबो डॉलर की कंपनी खड़ी कर हजारों लोगों को रोजगार दे रहे हैं... आज चर्चित चेहरा में श्रीधर वेंबू की बात इसलिए क्योंकि अमेरिका से श्रीधर वेंबू को करीब 14,000 करोड़ रुपये का झटका लगा है.. मामला जुड़ा है प्रमिला श्रीनिवासन के अधिकारों से जो बन रहा है वेंबू के लिए मुसीबत... वेंबू वो हैं जिनके काम को खुद गृह मंत्री अमित शाह प्रमोट करते हैं.. व्हाट्सऐप को टक्कर देने के लिए Arattai लॉन्च किया फिर जोहो मेल ने भी खूब सुर्खियां बटोरी... वेंबू वो हैं जिन्होंने अपने ही राज्य के सीएम से टकराने में जरा नहीं सोचा और अब जब मुसीबत आई है तो कुछ बोलते नहीं बन रहा है... बताएंगे क्या हैं श्रीधर वेंबू की कहानी के पीछे की सच्चाई, क्या है पूरा मामला, क्यों हुआ श्रीधर की पत्नी से विवाद और बताएंगे वो कहानी जिसमें सालों पहले हुआ था बड़ा खेल..

    follow on google news