दिल्ली शास्त्री पार्क हत्याकांड में लॉरेंस गैंग की एंट्री, वसीम की हत्या में हाशिम बाबा का नाम आया सामने

Delhi Crime News: दिल्ली के शास्त्री पार्क हत्याकांड में अब लॉरेंस बिश्नोई गैंग की एंट्री ने सनसनी मचा दी है. 33 वर्षीय वसीम की हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपियों के बीच अब तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर हाशिम बाबा का नाम सामने आया है. लॉरेंस गैंग ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए दावा किया है कि वसीम हाशिम बाबा के खिलाफ बयानबाजी कर रहा था. जानें पूरा मामला.

Shastri Park Murder Case
मृतक वसीम(तस्वीर- सोशल मीडिया)
social share
google news

30-31 दिसंबर की दरमियानी रात दिल्ली के शास्त्री पार्क में हुए हत्याकांड ने इलाके को दहला दिया था. काली और धुंध भरी रात में उस वक्त सनसनी फैल गई जब 33 साल के वसीम को किसी ने चाकू मार दी. जब वसीम को अस्पताल ले जाया गया तब तक देर हो चुकी थी और डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस मामले पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बुलंद मस्जिद के रहने वाले 26 साल के शाकिर और 22 साल के इस्लाम उर्फ बॉर्डर को गिरफ्तार कर लिया गया. जांच और आरोपियों के कबूलनामे के मुताबिक, आरोपियों ने सब कबूल लिया और हत्या की वजह आपसी रंजिश बताया गया.

लेकिन अब इस मामले में एक नया मोड़ आया है, क्योंकि हत्या में लॉरेंस गैंग की एंट्री हो गई है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है और एक पोस्ट कर बताया कि वसीम तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर हाशिम बाबा के खिलाफ बयानबाजी कर रहा था, इसलिए उसे मौत के घाट उतार दिया है. आइए विस्तार से जानते है पूरी कहानी.

लॉरेंस गैंग से जुड़ा शास्त्री पार्क हत्याकांड का तार

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने एक पोस्ट लिखकर दावा किया है कि, वसीम लगातार हाशिम बाबा के खिलाफ उल्टा-सीधा बोल रहा था, इसलिए उसकी हत्या कर दी गई है. उन्होंने पोस्ट में यह भी लिखा कि पहले भी 2 बार अटैक किया गया था लेकिन वह बच गया. आपको बता दें कि हाशिम बाबा लॉरेंस बिश्नोई गैंग का बड़ा गैंगस्टर है और फिलहाल दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद है. वहीं अब इस पोस्ट में किए गए दावे ने मामले को आपसी रंजिश को गैंगवार की तरफ मोड़ दिया और पुलिस इसकी जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ें...

घटना की पूरी टाइमलाइन

30-31 दिसंबर की दरमियानी रात वसीम को चाकू लगने के बाद उन्हें शास्त्री पार्क स्थित जेपीसी अस्पताल से भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस को जब सूचना मिली तो उन्होंने इस मामले में जांच शुरू कर दी. जांच में सामने आया कि वसीम पर डीडीए पार्क के पीछे बने लूप के पास चाकू से हमला किया गया था. सूचना मिलते ही शास्त्री पार्क थाना पुलिस मौके पर पहुंची, फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सबूत जुटाए और हत्या का केस दर्ज किया गया.

इंस्पेक्टर मनजीत तोमर के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज, स्थानीय सूत्रों और अन्य तकनीकी सबूतों के आधार पर जांच आगे बढ़ाई. जांच के दौरान पुलिस ने दो सगे भाइयों 26 साल के शाकिर और 22 साल के इस्लाम उर्फ बॉर्डर को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी भी बुलंद मस्जिद, शास्त्री पार्क के ही रहने वाले हैं. पूछताछ में आरोपियों ने हत्या की बात कबूल कर ली. उन्होंने बताया कि मृतक वसीम के साथ उनका पहले से विवाद चल रहा था, इसी रंजिश में उन्होंने उस पर चाकू से हमला किया. आरोपियों की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया गया है.

यह खबर भी पढ़ें: शख्स की पीठ पर सटाई मशीन और बोले- अभी बता देगी...बाग्लादेशी हो या इंडियन, गाजियाबाद पुलिस कारनामा हुआ वायरल

    follow on google news